Breaking News
Home / breaking / एक बार कंजूस सेठ ने ढेर सारी नींद की गोलियां खा लीं..

एक बार कंजूस सेठ ने ढेर सारी नींद की गोलियां खा लीं..

बन्नो:- ओजी कार की स्पीड क्यों बढ़ा दी है? बन्नो का

पति:- बात यह है कि कार का ब्रेक फेल हो गया है, दुर्घटना घटे इससे पहले हम घर पहुंच जाएं।

============================

पत्नी- स्वामी जी ने कहा है कि स्वर्ग में पति और पत्नी को साथ नहीं रहने देते।

पति- इसीलिए तो उसे स्वर्ग कहते हैं।

============================

एक कंजूस सेठ ने ढेर सारी नींद की गोलियां एक साथ खा लीं और बेहोश हो गया।

अस्पताल में डॉक्टर ने पूछा- आपने आत्महत्या की कोशिश क्यों की?

सेठ बोला- नहीं डॉक्टर साहब, मैंने आत्महत्या की कोशिश नहीं की।

डॉक्टर- फिर इतनी नींद की गोलियां क्यों खाईं?

सेठ- क्योंकि ये सारी गोलियां कल एक्सपायर हो जातीं।

============================

 

बाबा शिष्य से:- बालक जीवन में दो शब्दों का ध्यान रखना।

ये दो शब्द तुम्हारे लिए अवसरों के दरवाजे खोल देंगे।

शिष्य:- कौन से दो शब्द बाबा?

बाबा:- पुश और पुल।

============================

एक व्यक्ति की पत्नी कोमा में चली गई। घर वाले उसे मुर्दा समझ कर जलाने के लिए जाने लगे।

रास्ते में अर्थी खंभे से टकराई और पत्नी को होश आ गया।

एक साल बाद पत्नी असल में मर गई। सब लोग राम नाम सत्य कह रहे थे।

पर पति एक ही शब्द कह रहा था, खंभा बचा के! खंभा बचा के!

============================

पत्नी (पति से)- सामने उस शराबी को देख रहे हो,

दस साल पहले उसने मुझसे शादी करने का अनुरोध किया था,

लेकिन मैंने मना कर दिया। देखो वह तभी से शराब पी रहा है।

पति- बाप रे बाप, इतना लंबा जश्न!

============================

एक शराबी अपनी आंखें दान देने गया।

डॉक्टर ने खुशी जताई तो शराबी बोला

डॉक्टर साहब, जिसे भी यह आंखें लगाएं उसे कह देना कि ये दो पैग पीने के बाद ही खुलती हैं।

============================

संता :- कल मेरा बेटा आ रहा है।

बंता:- लेकिन उसे तो पांच साल की सजा हुई थी।

संता :- हां, लेकिन उसके अच्छे व्यवहार के कारण उसकी सजा का एक साल माफ कर दिया गया है।

बंता:- बहुत अच्छा! भगवान ऐसी औलाद सबको दे।

============================

राजू:- डॉक्टर साहब, मैं अब ठीक हूं और घर जाना चाहता हूं। मुझे आप बिल दीजिए।

डॉक्टर:- चुप हो जाओ, अभी तुम बिल देखने लायक ठीक नहीं हुए हो।

.

Check Also

सर्वसम्मति से मौसर-गंगा प्रसादी पर पाबंदी का निर्णय

अजमेर। शिक्षा और सामाजिक जागरूकता बढ़ने के साथ ही कई समाज अब कुरीतियों से किनारा …