Breaking News
Home / breaking / पत्नी ICU में थी। संता का रो-रोकर बुरा हाल था…

पत्नी ICU में थी। संता का रो-रोकर बुरा हाल था…

 

मायावती केजरीवाल से बोली :
क्या तुम ही दुनिया के सबसे झूठे व्यक्ति हो ना..??

केजरीवाल बोला:
ए हुस्न की मल्लिका, लोगो की बात को दफा करो
मैं तो आपको देखकर हैरान रह गया कि इस उम्र मे ये हुस्न, ये रंग ये शोखियाँ और ये दिलकशी..

मायावती: (शरमाती हुई )
“या अल्लाह इस दुनिया के लोग भी कितने पागल है
कीड़े पड़े इनके मुंह में जालिम अच्छे भले सच्चे इन्सान को झूठा कहते है॥”

=========================

पत्नी ICU में थी। संता का रो-रोकर बुरा हाल था।

डॉक्टर बोला, ‘हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर वह कुछ बोल ही नहीं रही है।

शायद कोमा में है। अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।’
.
.
संता बोल उठा, ‘सिर्फ 30 की ही तो है अभी…’
.
.
.
तभी एक चमत्कार दिखा ।
ECG और धड़कन बड़ने लगी, पत्नी की उंगली हीली, होंठ हिले और आवाज आई
” 27 की।’???????

=========================

एक गधा temple के पास चबूतरे पर बैठा रहता था,

मंदिर में लोगों को पूजा करते देख गधा भी भगवान की भक्ति करने लगा।

भगवान गधे की भक्ति से प्रसन्न हुए और बोले –

“मांगो तुम्हें क्या चाहिए ?

“गधा – “प्रभु मुझे अगले जन्म में गधा ही बनाना।

“भगवान – “हम तुम्हें दो बार गधा नहीं बना सकते, कुछ और मांगो।

“गधा – “तो प्रभु मुझे अगले जन्म में पति बना देना।

“भगवान – “चालाकी नहीं…!!

कहा ना कि दो बार गधा नहीं बना सकते…!!

=========================

पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे।

पत्नी (गुस्से में): मैं काम करू या बच्चे संभालू,
मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी, खुद ही चुप करा लो।

पति : फिर रोने दे…
मैं कौनसा इसे बारात में लेकर गया था..:

=========================

सरकार का शीघ्रपतन, विपक्ष का टेढापन,

बनी बनाई सरकार का गिर जाना।

सरकार को खड़ा ना कर पाना।

सभी बीमारी का इलाज।

*डॉ अमित शाह*
गुजरात वाले
=========================

मैडम क्लास में आयी

मैडम – बंटी भारत के
गवर्नर का नाम बताओ

बंटी – नहीं पता मैडम

मैडम – नालायक वही जो
नोटों पे लिखा होता है देखा नहीं क्या

बंटी – ओह्ह वो “सोनम गुप्ता बेवफा है” 🙂 😉

Check Also

 28 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण,  शाम …