Breaking News
Home / breaking / बाहर पुलिस का डंडा, घर में बीवी की जुबान

बाहर पुलिस का डंडा, घर में बीवी की जुबान

बाहर पुलिस का डंडा,घर में बीवी की जुबान।
चायना वालों तुमको माफ नहीं करेगा हिंदुस्तान।
😂😁😛😝🤣

मैरीगोल्ड के हर बिस्कुट में 22 छेद होते हैं…
और पूरे पैकेट के बिस्कुटों
में 440 ..
अभी 21 दिन है और भी ज्ञान की बाते बताऊंगा…😷😷😷😷

पंखा बंद करने पर 1 मिनट 43 सेकंड के बाद रुकता है,

ऐसे टाइम पास कर रहा हूं,21दिन और नई नई जानकारी देते रहूंगा..

धन्यवाद कहने की कोई ज़रूरत नहीं है, आप सब अपने हैं 😜😊

हम तो बाहर नही निकलेंगे
पर
पेट तो पक्का निकलेगा…

————-

अगर किसी को बैठने मे तकलीफ हो रही हो 😪😪
तो समझ जाना
भाई कर्फ्यू देखने गया था
😎😎😝😝😂😂

ध्यान रहे

Aaj से नवरात्री है,

👉लेकिन डांडिया
सिर्फ पुलिस वाले ही खेलेंगे..

आपको भी खेलना हो तो चौराहे तक जा सकते है
😀😀

मोदी जी समझा रहे है समझ जाओ,
अगर अमित शाह समझाने आए तो बुरा मान जाओगे.
😂😂

अभी एक भाई साहेब हलवे के लिए सूजी लेने गए थे

खुद की सूजी हुई लेकर लौटे
😃😄😆😆

============================

पुलिस कर्मी: कहाँ जा रहे हो मुँह उठाए पता नही कर्फ्यू है।

साहब moov लेने जा रहा हूं। कर्फ्यू का पता तो पिछले चौक पे ही लग गया।😁😁😜

जिन पति पत्नियों ने 21 दिन शांतिपूर्वक एक दूसरे को झेल लिया
समझो बस उन्हीं की जन्म कुण्डली ही सही से मिली है
बाकी सब भ्रम है😂

पुलिस प्रशासन से निवेदन🙏हैं कीं मेरे ग्रूप का कोई भी

मेम्बर कही भी दिखे तो 2 की जगह 4 लठ मारना 😬

जान हैं तो जहांन हैं 😛😁😁😜😜

घर से बाहर मत निकलना दोस्तो

बाहर पुलिस वाले PUBG खेल रहे😜

सलमान खान का कबूतर जा जा गीत में कुल 231 बार जा जा आता है।

माधुरी के धक धक करने वाले गीत में कुल 132 बार धक धक आता है।

सॉदगर से “इलू पीलू” गीत में कुल 298 बार इलू पीलू आता है।

और दलेर मेहंदी की तुनक तुनक में कुल 398 , 432 तून और 219 तारारा आता है ।।

यदि इनमें से कोई भूल चुक हो तो गिन लेना और

यदि आपके पास कोई दूसरा गीत हो तो भेज देना फ्री बैठा हु।

कुछ भी हो जाये बाहर तो नही जाऊंगा घर मे ही रहूंगा ।
😆😆😝😝😝😝

मोदी जी ने कहा कि यदि इन 21 दिनों में नहीं सम्हले तो 21 साल पीछे चले जायेंगे।

कुछ औरतें यह सोच के खुश हो रही हैं कि उनकी उम्र 21 साल कम हो जाएगी।
कोई उन्हे समझाओ रे बाबा।।
😂🤣😂

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …