Breaking News
Home / breaking / संता बाइक चला रहा था लाजो ने scooty से उसे ओवरटेक किया…

संता बाइक चला रहा था लाजो ने scooty से उसे ओवरटेक किया…

 

संता बाइक चला रहा था लाजो ने scooty से उसे ओवरटेक किया. ..

लड़का चिल्लाया:- ए भैस …

लड़की ने पीछे मुड़कर देखा और चिल्लाई:- गधा , कुत्ता , बन्दर , उल्लू का पट्ठा …

अचानक लड़की का accident हो गया

रोड पार करते हुए वो एक भैस से टकरा गई …

=================================

एक काला आदमी मरने के बाद स्वर्ग गया परी : …

तुम कौन हो ?

काला आदमी(परी को इम्प्रेस करने के लिए): मैं TITANIC का हीरो हूं ,

परी : TITANIC डूबी थी …..

जली नही थी काले तीतर …..😜😜😜😜😜😜😜

=================================

एक ट्रेन जो रेल की पटरी से जा रही थी अचानक पटरी से उतरकर

आजु बाजू के खेत में गई और फिर से पटरी पर वापस आ गई।

अगले स्टेशन पर चालक संता को पकडा गया……

उसकी एन्क्वायरी हूई और उससे कुछ सवाल पुछे गये।

संता ने बताया की एक आदमी पटरी पर खडा था और

मैने इतने हॉर्न बजाने के बावजूद वह पटरी से हटने के लिए तैयार नही था।

तो एन्क्वायरी ऑफिसर ने कहा, क्या तुम पागल हो ???

एक आदमी की जान बचाने के लिए पता है।

तुमने कितने लोगों की जान दाव पर लगा दी थी।

तुमने तो उस आदमी को कुचलना चाहिए था

वही तो मै करने जा रहा था. लेकिन जब ट्रेन उसके एकदम नजदीक आगई ,

वह बेवकुफ खेतों मे इधर उधर भागने लगा था।

=================================

फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया : हम आधे घण्टे में लैंड करने वाले हैं……

फिर वो माइक बंद करना भूल गया और

को-पायलट से बोला: अब तो बस एक गरम चाय पीऊंगा,

फिर एक एयर होस्टेस की पप्पी लूँगा ।

एयर होस्टेस ये सुन कर माइक बंद करने के लिए भागी,

और एक बच्चे के पैरों में फँस कर गिर गयी।

बच्चा बोला: तुझे बड़ी जल्दी है … सुना नहीं ??

पहले वो चाय पिएगा….

=================================

कालू और सोनू दारू पीकर गाङी चला रहे थे।

तभी कालू चिल्लाया :- अबे कमीने दिवार है दिवार है आगे दिवार है।

तभी गाङी दिवार मे घुस गई अगले दिन दोनो हाँस्पीटल मेँ।

कालू दोस्त :- कमीने मे चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था

आगे दिवार है फिर तुने सुना क्यो नही।

सोनू दोस्त :- साले बेवङे गाङी तू चला रहा था।😛😛

Check Also

सर्वसम्मति से मौसर-गंगा प्रसादी पर पाबंदी का निर्णय

अजमेर। शिक्षा और सामाजिक जागरूकता बढ़ने के साथ ही कई समाज अब कुरीतियों से किनारा …