Breaking News
Home / अजमेर / आरएसएस ने किया पथ संचलन, स्वागत में हजारों लोग उमड़े

आरएसएस ने किया पथ संचलन, स्वागत में हजारों लोग उमड़े

path sanchlan
अजमेर। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की अजयमेरु महानगर इकाई ने विजयदशमी उत्सव मनाया। अनुशासित स्वयंसेवकों ने शहर के कई इलाकों से पथ संचलन निकाला। इसे देखने हजारों शहरवासी एकत्र हुए। उन्होंने फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।

इससे पहले सुभाष उद्यान में महानगर एकत्रीकरण किया गया। इसमें अतिथियों ने शस्त्र पूजन किया। इसके बाद संघ के सह प्रांत कार्यवाह शंकर माली का उद्बोधन हुआ।

माली ने कहा कि मर्यादाओं का पालन और सबके साथ जीने की शैली से ही राष्ट्र का विकास होगा। ज्ञान के साथ मर्यादा का अंकुश लगना आवश्यक है। संसाधनों का उपयोग अच्छी मानसिकता वाले लोग करें।

धन, विद्या व शक्ति का उपयोग परमार्थ के लिए हो तभी हमारा जीवन सार्थक होगा। दुष्ट विद्या और शक्ति से दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं और विलासिता प्रदर्शन में धन को लगाते हैं।

तत्पश्चात महानगर में दो पथ संचलन सुभाष  उद्यान से आरम्भ हुए। इनमें घोष की धुन के साथ कदम से कदम मिलाते हुए स्वयंसेवक शहर के मुख्य मार्गो से निकले। बाजारों में दुकानदारों, व्यवसायिक तथा सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

प्रथम संचलन सुबह 10 बजे सुभाष उद्यान से प्रारम्भ होकर गंज गुरुद्वारा, देहली गेट, धानमण्डी, दरगाह शरीफ, घसेटी बाजार, झूलेलाल मंदिर डिग्गी चौक, प्लाजा सिनेमा, अपना बाजार, क्लॉक टावर थाना, मदार गेट चौराहा, गांधी भवन चौराहा, चूड़ी बाजार, नया बाजार चौपड़, गणेश मंदिर, आगरा गेट, नसियां जी होते हुए सुभाष उद्यान पर समाप्त हुआ।

इसी प्रकार बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन शहीद स्मारक बजरंग गढ़ से प्रारम्भ होकर सुन्दर विलास, राजकीय मॉडल बालिका विद्यालय, राजेन्द्रपुरा, हाथीभाटा, गुरुनानक गली, बैंक ऑफ बड़ौदा, नगर निगम, कोतवाली द्वार, आगरा गेट चौराहा, नसियां जी होते हुए सुभाष उद्यान पर समाप्त हुआ। कई परिवारों की तीन पीढिय़ां एक साथ संचलन में भाग लेते हुए देखी गई।

Check Also

दमकलों के 200 से ज्यादा फेरे, फिर भी नहीं बुझी आग, सिलेंडरों में धमाके

अजमेर। शहर के विमला मार्केट से सटे लक्ष्मी मार्केट में शुक्रवार सुबह लगी भीषण आग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *