Breaking News
Home / breaking / ऑडियो टेप कांड में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ केस

ऑडियो टेप कांड में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ केस

जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार गिराने के प्रयास सम्बन्धी ऑडियो टेप वायरल होने के बाद मचे बवाल के बीच शुक्रवार सुबह स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत 3 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया।
राजस्थान में शुक्रवार को वायरल हुए दो-तीन कथित ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोला और कहा कि राजस्थान की सरकार गिराने के षड्यंत्र में कथित रूप से शामिल शेखावत व अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) में मामला दर्ज होना चाहिए।
इस पर आज शेखावत के साथ ही कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में संजय जैन को हिरासत में ले रखा है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने राजस्थान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच आज सुबह आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना वायरस व चीन की चुनौतियों से निपटने के बजाय केवल सत्ता लूटने का काम कर रही हैं।

Check Also

दोस्त की गर्लफ्रेंड से बनाए अवैध सम्बन्ध, अधजली लाश ने खुद उगले राज

कोंडागांव। जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा …