Breaking News
Home / breaking / कार टकराई ट्रक से, लोक कलाकार सहित 4 की मौत, 6 घायल

कार टकराई ट्रक से, लोक कलाकार सहित 4 की मौत, 6 घायल

 

जोधपुर। जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में आज एक कार के खड़े ट्रक से टकराने से लोक कलाकार हरीश कुमार सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।

लोक नर्तक हरीश जिनकी हादसे में मौत हुई।

थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि लोक कलाकार हरीश कुमार उर्फ क्वीन हरीश और उनके साथी कार से जोधपुर जो रहे थे कि सुबह करीब पौने छह बजे क्षेत्र के कापरड़ा गांव के पास अचानक उनकी टवेरा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे हरीश कुमार, रवींद्र, लतीफ खान और बीके खान की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।

घायलों को जोधपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि ख्यातनाम कलाकार हरीश कुमार उर्फ़ क्वीन हरीश सहित चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु बेहद दुखद है।

राजस्थान की लोक कला संस्कृति को समर्पित हरीश ने विशेष शैली में नृत्य कला से जैसलमेर को एक अलग पहचान दी। उनका निधन लोक कला क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है।

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …