Breaking News
Home / breaking / कोरोना संकट: एक दिन में 7 हजार लोगों को खिलाया भोजन

कोरोना संकट: एक दिन में 7 हजार लोगों को खिलाया भोजन

अजमेर। सामाजिक सरोकार से जुड़ कर अजमेर को एक परिवार की भाँति जोड़ने को प्रतिबद्ध हैं हम सब – यूनाइटेड अजमेर ,लघु उद्योग भारती , सतगुरु ग्रूप ,चोयल इंडुस्ट्रीज़ , अक्षय पात्र , एम टी टी वी इंडिया , रोटरी क्लब अजमेर और फ़्लाइंग बर्ड्ज़ सोसायटी।
हम सब संवेदनशील लोग अजमेर प्रशासन के साथ ज़रूरतमंद अजमेरवासियों की मदद हेतु भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहे हैं।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में 7000 से ज़्यादा लोगों को भोजन वितरण किया गया।
राजेश जादम व विजय यादव के नेतृत्व में 11 टीमों ने सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक भोजन वितरण किया।
भोजन वितरण आज निम्न क्षेत्रों में किया गया –
साधु बस्ती तोपदड़ा , सिंधी तोपदडा , TB अस्पताल , हाथी भाटा , दरगाह , अंदरकोट , लौंगिया , फ़ाईसागर रोड काली माता मंदिर के पास का area , मामा की दुकान के पास , sky tower के मज़दूर , fire station के सामने वाले रैन बसेरे में रह रहे लोग , गंज व आस पास का area , जनकपुरी , कोटड़ा में पहाड़ के पास रह रहे उत्तर प्रदेश व बिहार के मज़दूर , पुरानी विश्राम स्थली , पंचशील , रातीडाँग , ईदगाह , राम मंदिर ईदगाह के आस पास का क्षेत्र , गांधी गृह , रामदेव नगर , शक्ति नगर आम का तालाब, गुलाबबाड़ी, मदार चुंगी कच्ची बस्ती , लोहार बस्ती गुलाबबाड़ी, मिस्त्री मोहल्ला, रैन बसेरा पड़ाव और आसपास के मजदूर, हजारी बाग गाड़िया लोहार, गुजर धरती, झलकारी नगर, जादूघर, भजनगंज, विराटनगर, त्रिलोक नगर, धोलाभाटा, 9 नंबर पेट्रोल पंप, जोन्स गंज,आदर्श नगर, सेटेलाइट अस्पताल के पीछे, ब्लाइंड स्कूल के पीछे आदर्श नगर, भगवान गंज, फरीदाबाग,जागृति नगर,लोहार बस्ती अजयनगर , फ़क़ीर खेड़ा खानपुरा हबीब नगर डाडियों बाड़ा (कचरा बीनने वाले), सरस डेरी के पीछे कच्ची बस्ती, साधु बस्ती , उपरलाबास, विवेकानंद कॉलोनी भगवान गंज, संजय नगर गुलाब बाड़ी, JP नगर मदार व मिस्त्री मोहल्ला में भोजन वितरण किया।

इस अभियान में मुख्यत: जिन साथी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर कार्य किया उन के नाम है –
डॉक्टर गौतम शारदा , राकेश कौशिक , क्षमा काकड़े , सौरभ कपूर , निखिल माथुर , पदम जी , विकास गोयल , रितेश गर्ग , संजय गर्ग , अनुज गांधी , तरुण जसराय , अशोक टी रायसिंघानी , बृजेश गौड , विष्णु जीत कच्छावा , प्रिन्स कच्छावा , राजकुमार भाटी , प्रीतम , सुमेर सिंह रावत ,देवांशु भट्टाचार्य , लोकेश मिश्रा , पीयूष आनंद , मनीष जादम , ओमप्रकाश , राजेंद्र , विवेक , संतोष , सुल्ताना, नानू मल।
दिन रात एक कर के हमारे helpline को सम्भालने व ज़रूरतमंद अजमेरवासियों की ज़रूरत को हम तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं – अर्पिता त्यागी व रविंद्र रावत।

Check Also

दोस्त की गर्लफ्रेंड से बनाए अवैध सम्बन्ध, अधजली लाश ने खुद उगले राज

कोंडागांव। जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा …