Breaking News
Home / breaking /  गरीबों को 500 रुपये में सिलेंडर, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली

 गरीबों को 500 रुपये में सिलेंडर, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ दिया। करीब 6 मिनट तक वे पुराना बजट पढ़ते रहे, तब मंत्री महेश जोशी ने उनके कान में आकर कुछ कहा। इस दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा शुरू कर दिया। नए बजट में पुराने बजट की प्रतियां जुड़ने के इस गम्भीर प्रकरण ने पूरे राज्य में गहलोत की भदद पिटवा दी क्योंकि पहली बार इस बजट का सभी ग्राम पंचायतों, कॉलेजों आदि में लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई थी। इस प्रकरण की गाज कई अफसरों पर गिरने की संभावना है।
शानदार घोषणाएं

सोशल सिक्योरिटी स्कीम
सीएम गहलोत ने कहा-मानव जीवन में तब तक शांति स्थापित नहीं हो सकती, जब तक सभी मानवों का सुखमय समान अधिकार सुनिश्चित होता है, यह शुभ वार ऐसा हो, ना ही इसमें किसी को अधिक ना ही कम मिले। हमारी सरकार ने सोशल सिक्योरिटी स्कीम लागू की है। इसके लिए 100 करोड़ रुपए का शिफ्ट फंड बनाने की घोषणा करता हूं।

 

  • वैट विवाद के लिए एमनेस्टि योजना को बढ़ावा देगी सरकार
  • बुजुर्ग पेंशन योजना 5000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिमाह की गई
  • 50 लाख तक के फ्लैट खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी में 2 फीसदी छूट
  • रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स को 30 हजार रुपए हर महीने मदद सरकार देगी
  • जीएसटी एक्ट में रिफंड के लिए समय सीमा 3 सप्ताह की गई

सीएम अशोक गहलोत ने करीब साढ़े तीन घंटे तक बजट भाषण पढ़ा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही सोमवार 13 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

  • सीएम अशोक गहलोत ने आगामी साल में कोई नया टैक्स नहीं लगाया
  • मोटर वाहनों पर 31 दिसंबर 2022 तक का टैक्स जमा कराने पर ब्याज और पेनाल्टी माफ
  • पेंशन राशि में हर साल 15 प्रतिशत की अपने आप बढ़ोतरी होगी
  • पदोन्नति के सभी पदों को भरने के लिए कार्मिकों को प्रमोशन के लिए वांछित सेवा अवधि और निचले पद पर अनुभव अवधि में 2 साल की छूट मिलेगी
  • खेल कोच के 100 पद क्रिएट होंगे
  • जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी पर 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  • महिला संचालित ऑटो रिक्शा, टैक्सी के परमिट निशुल्क करने की घोषणा
  • डीएलसी टैक्स घटाकर 5 फीसदी करने की घोषणा
  • जोधपुर, उदयपुर और कोटा में 10-10 करोड़ रुपए की लागत से प्लेनेटेरियम (तारामंडल) का निर्माण कराया जाएगा
  • एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर वैट घटाकर 2 फीसदी किया
  • मेले में रोडवेज बस में जाने वाले श्रद्धालुओं को 50 फीसदी की छूट किराए में मिलेगी
  • 2 साल में 50 हजार किसानों के खेत पर तालाब बनाए जाएंगे
  • स्टाम्प ड्यूटी पूरी तरह से माफ करने की घोषणा
  • रिन्यूएबल एनर्जी उपभोक्ताओं को राहत देते हुए विद्युत कर 60 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 40 पैसे प्रति यूनिट
 
  • पटवारी, ग्राम सेवक, गिरदावर सहित कार्मिकों को टेबलेट देने की घोषणा
  • दुधारू पशु की मौत पर 40 हजार रुपए देने की घोषणा
  • प्रदेश के सभी पशुपालकों को यूनिवर्सल कवरेज देते हुए 2-2 दूधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए बीमा कवर
  • पशु मित्र योजना शुरू करने की घोषणा
  • 23 लाख किसानों को मुफ्त बीज किट दिए जाएंगे
  • नए स्टोरेज और नई कृषि मंडियां बनाने की घोषणा
  • किसान अब मोबाइल एप से खुदकी गिरदावरी ऑनलाइन करवा सकेंगे
  • 1000 से ज्यादा नए पटवार भवन बनाए जाएंगे
  • सीएम गहलोत ने विपक्ष को कहा अपने दिल थाम के बैठो, कर प्रस्ताव की शुरूआत करते हुए गहलोत ने कही यह बात
  • चारों बजट में कोई नया कर नहीं लगाया
  • गहलोत का चुनावी दांव, गरीबों को 500 रुपये में सिलेंडर और घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली
 

विधानसभा में सीएम गहलोत की बातें…

  • सवाई माधोपुर में अमरूद उत्कृष्टता संस्थान खोला जाएगा
  • एक लाख किसानों को तारबंदी पर अनुदान मिलेगा, इस पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  • अनुदान राशि 50 से बढ़ाकर 70 फीसदी
  • जयपुर और जोधपुर में ऑर्गेनिक फॉर्म खोले जाएंगे
  • कृषक कल्याण कोष 7500 करोड़ रुपए का होगा
  • हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे
  • एक लाख किसानों को कृषि यंत्र 250 करोड़ रुपए लागत से
  • कृषि में 1000 ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए 4000-4000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा
  • जयपुर सहित कई जिलों में फूड पार्क स्थापित किए जाएंगे
  • एसएसपी और डीएपी के लिए नए प्लांट लगाए जाएंगे
  • संरक्षित खेती के लिए दो सालों में 1000 करोड़ रुपए
  • जयपुर में कृषि विश्वविद्यालय के साथ ही नई वेटेरनरी यूनिवर्सिटी स्थापित करना प्रस्तावित
  • एक हज़ार युवाओ को इज़राइल बेहतर तकनीक सिखने के लिए भेजा जाएगा
  • किसानों की सिंचाई के लिए बिजली पर सीएम गहलोत की घोषणा, आगामी वर्ष में 2000 यूनिट प्रति माह तक इस्तेमाल करने वाले सभी 11 लाख किसानों को निशुल्क बिजली की घोषणा
  • राजस्थान फार्मर एक्ट लाए जाने की घोषणा, रिटायर्ड हाईकोर्ट जज को कमीशन का अध्यक्ष बनाया जाएगा
  • प्रदेश के कई जिलों में नए कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे
  • किसानों की ज़मीन नीलामी पर रोक लगाने के लिए राजस्थान फॉर्मर रिलीफ डेप्थ की घोषणा
  • सीएम गहलोत की दो बड़ी बजट घोषणाएं- घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली फ्री, किसानों को कृषि सिंचाई के लिए 2000 यूनिट तक बिजली फ्री
  • चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा दाव खेलते हुए राजस्थान में बड़े लाभार्थी वर्ग को टारगेट किया है।
  • एक करोड़ से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं और 11 लाख से ज्यादा किसानों को मुफ्त बिजली की सौगात देकर बड़े वोट बैंक को साधने की कोशिश बजट में की गई है
  • किसानों को 3 हजार करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा
  • किसानों को आवास के लिए 5 फीसदी ब्याज रेट पर लोन दिया जाएगा
  • जयपुर के आरयूएचएस में सेंटर फॉर रिहेबिलिटेशन बनेगा
  • 7282 प्राथमिक सहकारी समिति और 17 हजार से ज्यादा दुग्ध उत्पादन समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जाएगा
  • विरासत आदि के नामांतरण म्यूटेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पेपरलेस किया जाएगा
  • ऑनलाइन गिरदावारी करने की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा
  • सीमा ज्ञान, म्यूटेशन आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा
 

विधानसभा में सीएम गहलोत की बातें…

  • ठेके पर संविदाकर्मी लेने की प्रथा समाप्त
  • सीएम अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा
  • सरकारी राजस्थान सर्विसेस डिलीवरी कॉर्पोरेशन गठित करने की घोषणा
  • राजस्थान पार्टटाइम हायरिंग सर्विस रूल्स बनाने की घोषणा, रिटायरमेंट पर भी 2-4 लाख रुपए मिलेंगे
  • 4657 करोड़ रुपए लागत से चम्बल पेयजल परियोजना की घोषणा
  • वर्कचार्ज कर्मचारियों के पदोन्नति पद सृजित करने की घोषणा, इससे 1 लाख से ज्यादा रिटायर्ड कार्मिक लाभांवित होंगे
  • जयपुर में जय नारायण व्यास के नाम से मीडिया सेंटर खोला जाएगा
  • पत्रकारों को आगामी वर्ष में लैपटॉप और लैबलेट का प्रस्ताव
  • संविदाकर्मियों को नियमित किया जाएगा
  • जयपुर में मीडिया सेंटर एंड हब बनाया जाएगा
  • धार्मिक स्थलों की यात्रा में छूट दी जाएगी
  • सभी निगम में ओपीएस स्कीम लागू
  • 00 नए प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे, 300 नए स्कूल खोले जाएंगे
  • एक करोड़ लोगों को हर महीने फअरी फूड किट मिलेगा
  • शहरी ओलम्पिक के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  • राजस्थान युवा कृषक कौशलता मिशन शुरू होगा
  • फार्म पॉन्ड के निर्माण पर 50 हजार किसानों को लाभांवित किया जाएगा
  • 50 हजार किसानों को जैविक खेती के लिए 5000 रुपए की एकमुश्त सब्सिडी दी जाएगी
  • 23 लाख लघु सीमांत किसानों को फसलों के बीज मुफ्त दिए जाएंगे
  • मिनि किट्स उपलब्ध कराए जाएंगे
  • साल 2023 अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष है। 8 लाख लघु और सीमांत कृषकों को मक्का, संकर बाजरा, ज्वार, मिलेट्स बीज और प्रोत्साहन दिया जाएगा
 

विधानसभा में सीएम गहलोत की बातें…

  • 100 करोड़ रुपए राशि से लोक कल्याण कोष प्रस्तावित, लोक कलाकारों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 100 दिन काम
  • 1000 करोड़ की लागत से बाड़मेर में पावर प्लांट स्थापित होगा
  • बाड़मेर में 1100 मेगावाट का लिग्नाइट पावर प्लांट लगाया जाएगा
  • गहलोत ने कहा, शांति के बिना हमारे तमाम सपने मिटकर खाक हो जाएंगे
  • बीकानेर के डूंगरगढ़ में बस स्टैंड, श्रीगंगानगर के सादुलशहर में बस डिपो की घोषणा
  • कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में लाखों रुपए लग जाते हैं लेकिन जान बच जाती है। भाजपा चाहती है कि सिर्फ अमीर आदमी अपना इलाज करा सके। हमनें आज राजस्थान में सभी को 25 लाख का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा देने का एलान किया है। यह भी भाजपा को बुरा लग रहा है।
 
 

विधानसभा में सीएम गहलोत की बातें…

  • चम्बल नदी आधारित पेयजल परियोजना की घोषणा
  • पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए ईआरसीपी कॉर्पोरेशन के माध्यम से 13 हजार करोड़ रुपए के काम करवाए जाएंगे
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी, जिसमें खुदका उद्यम लगाने के लिए 5 लाख रुपए की मार्जिन मनी दी जाएगी
  • उदयपुर शहर को अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति के लिए 1691 करोड़ लागत से देवास पेयजल प्रोजेक्ट की घोषणा
  • 625 गांवों को डामर की सड़कों से जोड़ा जाएगा
  • राजस्थान सिटी बस कॉर्पोरेशन बनाया जाएगा
  • 13000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी आधारित प्लांट आगामी वित्तीय वर्ष में लगाए जाएंगे
  • पांचों बिजली कंपनियों के लिए विद्युत आईटी कम्पनी बनाना प्रस्तावित, इंटीग्रेटेड रियल टाइम एंड कमांड डाटा सेंटर उचित मूल्य पर बिजली करीद के लिए स्थापित किया जाएगा
  • 5 करोड़ पौधे लगाने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे
  • उदयपुर में पेयजल के लिए 3 बांध का ऐलान
  • चम्बल, अलवर, भरतपुर, धौलपुर में पेयजल परियोजना की घोषणा
  • वन्य एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए राजस्थान वानिक एवं जैन विविधता परियोजना चलाई जाएगी। वृक्षारोपण सहित अन्य गतिविधिया 1694 करोड़ रुपए लागत से किए जाएंगे
  • पर्यटन विकास कोथ की राशि 1500 करोड़ रुपए

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …