Breaking News
Home / breaking / गुजराती सावन के अंतिम सोमवार को सहस्त्रधारा से महादेव को रिझाया

गुजराती सावन के अंतिम सोमवार को सहस्त्रधारा से महादेव को रिझाया

अजमेर। गुजराती सावन के अंतिम सोमवार को पंचशील नगर बी ब्लॉक स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में अम्बानी परिवार की ओर से सहस्त्रधारा जलाभिषेक का आयोजन किया गया।
स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप के संचालक राजेश अम्बानी ने बताया कि गुजराती समाज की धार्मिक परंपरा के अनुसार सावन 15 दिन विलंब से आता है। इसलिए सहस्त्रधारा सावन के पखवाड़े के बाद अंतिम सोमवार को भी रखी जाती है

 


सोमवार को सुबह मनकामेश्वर महादेव मंदिर में पंडित श्याम सुंदर पारीक, कन्हया लाल शर्मा, योगेंद्र भार्गव, भगवान पारीक, रामगोपाल पारीक ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। दोपहर बाद सहस्त्रधारा शुरू हुई।


शाम को महादेव का श्रंगार कर भव्य झांकी सजाई गई। महाआरती के बाद प्रसादी का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर इंदिरा अम्बानी, कविता अम्बानी, नितिन भाई पटेल, चंद्रकांत भाई पटेल, किरण ठक्कर, हनुमान लाल विजयवर्गीय, विजय मौर्य, प्रकाश जांगिड़, कपिल माथुर, मुकेश गुलनिया, मुकेश मंगनानी, गुजराती समाज समेत गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Check Also

 28 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण,  शाम …