Breaking News
Home / अजमेर / जेवरात व रुपए चोरी करने वाले प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

जेवरात व रुपए चोरी करने वाले प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

arrest3
अजमेर। अजमेर से बीकानेर जाते हुए बस में से नकदी व जेवरात चोरी करने के आरोपियों को पुष्कर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर उसे पूछताछ शुरू कर दी है।

आरोपियों ने तोपदड़ा अजमेर निवासी राधेश्याम धोबी की पुत्री रेखा की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। रेखा ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया था कि वह अजमेर से बीकानेर जाने के लिए बैग लेकर बस में बैठी थी। अजमेर पुष्कर के बीच बैग से 15000 रुपए नकद व चांदी का हार, सोने के टॉप्स, 4 लोंग व पायल की चार जोड़ी बिछिया व अन्य छोटा मोटा चांदी का सामान बैग से अज्ञात लोग चुराकर ले गए।

इस मामले में जांच के तहत राज्य के समस्त थानाधिकारियों को ईमेल मैसेज किए गए। 4 नवम्बर को थाना क्लॉक टावर ने इत्तला दी कि 5 लोगों को डकैती की साजिश रचते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने अजमेर से पुष्कर के बीच बस में वारदात करना कबूला है। इस पर पुष्कर पुलिस क्लॉक टावर थाने पहुंची और आरोपियों के बो में जानकारी ली।

विस्तृत पूछताछ के लिए आरोपियों को प्रोडेक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी उत्तरप्रदेश बुलंदशहर के रहने वाले हैं।

इनमें शफीक पुत्र शमीम निवासी रूकनसराय थाना कोतवाली नगर जिला बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश), काकीया पुत्र उमरदराज निवासी पूर्व में किराएदार लम्बबन्दु का मकान रूकनसराय थाना कोतवाली नगर जिला बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश), हाल गांव दोहती थाना चांदपुर जिला बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश), राजेन्द्र पुत्र स्व. कलुवा जाति कढेर निवासी गंगथला थाना खुरजा जगंशन बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश) दौजी पुत्र स्व. बहोरी निवासी मकान संख्या 422 हण्डोली थाना चांदपुर जिला बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश), मोहम्मद मुस्तफा पुत्र अब्बदुल रहमान निवासी दोहती थाना चांदपुर जिला बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश) शामिल हैं। सभी को कारागृह से प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार किया गया।

Check Also

दमकलों के 200 से ज्यादा फेरे, फिर भी नहीं बुझी आग, सिलेंडरों में धमाके

अजमेर। शहर के विमला मार्केट से सटे लक्ष्मी मार्केट में शुक्रवार सुबह लगी भीषण आग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *