Breaking News
Home / जोधपुर / जोधपुर में नई आवासीय योजना लॉन्च

जोधपुर में नई आवासीय योजना लॉन्च

home
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण ने लोगों को रमणीक स्थल के पास आवासीय योजना का तोहफा दिया है। ग्राम बडली के खसरा संख्या 88 की 49 हैक्टेयर भूमि पर अरणा विहार आवासीय योजना विकसित की जा रही है। नवीन अरणा विहार आवासीय योजना की लॉन्चिंग मंगलवार दोपहर प्राधिकरण कार्यालय में की गई।

प्राधिकरण सचिव दुर्गेश कुमार बिस्सा ने बताया कि उक्त योजना की जमीन समतल है। योजना के पास प्राधिकरण की एक अन्य योजना में भी पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है। उक्त योजना में पैमाइश व डिमार्केशन का कार्य पूर्ण हो चुका है।

आम जनता में इस योजना के लिए काफी उत्साह है, क्योंकि उक्त योजना के समीप तीर्थस्थल, अरणा-झरणा, रमणीक स्थल है। प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि आवेदन-पत्र बैंक के माध्यम से 28 दिसम्बर तक प्राप्त किए जा सकेंगे।

भरे आवेदन-पत्र 7 जनवरी 16 तक जमा करवाए जा सकेंगे। योजना के सम्बन्ध संबंधित जानकारी समय-समय पर प्राधिकरण की वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। योजना आखलिया चौराहे से मात्र 8 किमी व चौपासनी मंदिर से केवल 4 किमी. दूरी पर स्थित है।

Check Also

दमकलों के 200 से ज्यादा फेरे, फिर भी नहीं बुझी आग, सिलेंडरों में धमाके

अजमेर। शहर के विमला मार्केट से सटे लक्ष्मी मार्केट में शुक्रवार सुबह लगी भीषण आग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *