Breaking News
Home / अजमेर / दरगाह व पुष्कर को 40.44 करोड़ का ‘प्रसाद’

दरगाह व पुष्कर को 40.44 करोड़ का ‘प्रसाद’

dargaah-pushkar
अजमेर। ख्वाजा साहब की दरगाह और तीर्थनगरी पुष्कर के दिन बहुरेंगे। केंद्रीय पर्यटन विभाग की ‘प्रसाद’ योजना के तहत तीर्थ नगरी पुष्कर और ख्वाजा साहब की दरगाह के लिए 40.44 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है।

पर्यटन विभाग ने 97 करोड़ का बजट प्रस्ताव भेजा था। इनमें से 40.44 करोड़ रुपए ही स्वीकृत हुए हैं।

पर्यटन अधिकारी रतनलाल तुम्बवाल ने बताया कि पुष्कर सरोवर तथा आसपास के क्षेत्र के उत्थान के लिए 13 करोड़ 75 लाख रुपए, सरोवर के आसपास के मार्केट के लिए 1.36 करोड़, रमा वैकुंठ मंदिर के लिए 8.10 करोड़, परिक्रमा मार्ग के लिए विकास के लिए 6 करोड़ 11 लाख रुपए, सावित्री माता मंदिर के लिए 4 करोड़ 93 लाख रुपए मंजूर हुए हैं।

अजमेर में देहली गेट से दरगाह मार्ग के लिए 2.44 करोड़ रुपए, दरगाह विकास कार्यों के लिए 2.17 करोड़, दरगाह एवं देहली गेट चौक अपग्रेडेशन के लिए 67 लाख, रेलवे स्टेशन के लिए 92 लाख रुपए का बजट पास हुआ है।

Check Also

दमकलों के 200 से ज्यादा फेरे, फिर भी नहीं बुझी आग, सिलेंडरों में धमाके

अजमेर। शहर के विमला मार्केट से सटे लक्ष्मी मार्केट में शुक्रवार सुबह लगी भीषण आग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *