Breaking News
Home / breaking / दुर्गा वाहिनी के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में दम दिखा रही युवतियां

दुर्गा वाहिनी के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में दम दिखा रही युवतियां

जयपुर। सीता, सावित्री, दुर्गा मां फिर घर घर भर दे.. इसे ध्येय मानकर लगभग 100 युवतियां जयपुर में शौर्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। जवाहर नगर स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में दुर्गा वाहिनी के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में 13 जिलों से आई हुई ये युवतियां विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर समाज को नई दिशा देने की तैयारी कर रही हैं। यह प्रशिक्षण वर्ग 18 मई को प्रारंभ हुआ था तथा 25 मई तक चलेगा।

प्रशिक्षण वर्ग में सुबह 4:30 से रात्रि 10 बजे तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बौद्धिक संस्कार देने का कार्य भी चल रहा है साथ ही इन्हें यहां आत्मरक्षा के लिए दांव पेच सिखाए जाते हैं। मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग प्राणायाम सहित विभिन्न प्रकार के खेल भी यहां होते हैं।

शारीरिक गतिविधियों के साथ साथ बौद्धिक विकास के लिए विभिन्न सामाजिक तथा राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा एवं उद्बोधन के कार्यक्रम भी यहां नियमित रूप से हो रहे हैं। प्रतिदिन शाम को भजन तथा रात्रि में देश भक्ति गीत तथा नाटक आदि कार्यक्रमों के माध्यम से स्वस्थ मनोरंजन के कार्यक्रम भी हो रहे हैं।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …