Breaking News
Home / breaking / नदी में बस गिरने से 20 से अधिक लोगों की मौत, पांच घायल

नदी में बस गिरने से 20 से अधिक लोगों की मौत, पांच घायल

Demo pic

जयपुर। राजस्थान में बूंदी जिले के लाखेरी थाना क्षेत्र में आज एक बस के नदी में गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोटा के दादाबाड़ी क्षेत्र से करीब 30 लोग बस से सवाई माधोपुर जा रहे थे कि सुबह करीब पौने दस बजे कोटा-लालसोट मेगाहाइवे पर लाखेरी कस्बे के पास पापड़ी फाटक के पास मेज नदी पार करते समय अचानक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी। इससे कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि अचानक टायर फटने की वजह से बस अनियंत्रित हो गयी।

उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो दो लाख रुपये देने की घोषणा की है।

Check Also

21 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि, महावीर जयंती, वार रविवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 01.11 …