Breaking News
Home / breaking / नामदेव टांक क्षत्रिय छीपा दर्जी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 1 फरवरी को

नामदेव टांक क्षत्रिय छीपा दर्जी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 1 फरवरी को

add
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव टांक क्षत्रिय छीपा दर्जी समाज सेवा समिति, मेड़ता सिटी के तत्त्वावधान में 1 फरवरी को बसंत पंचमी पर द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन मीरां बाल मंदिर, मोररा रोड, गणेश नाडा, मेड़ता सिटी में होगा।

add kamal
सम्मेलन में वर-वधू प्रति पक्ष 21 हजार रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाएगा। विधवा के पुत्र अथवा पुत्री के विवाह के लिए 11 हजार रुपए शुल्क तय किया गया है। इसके लिए 31 दिसम्बर तक पंजीयन कराना होगा। कोई समाजबंधु कन्या विवाह का धर्मलाभ लेना चाहता है तो वह बतौर कन्यादान 21 हजार रुपए प्रति कन्या के हिसाब से जमा करा सकता है।

wedding3
समिति की ओर से वर को सफारी सूट, तौलिया, रूमाल, मौजे, साफा, मोड़ व तुर्रा आदि दिए जाएंगे। जबकि वधू को सोने की रखड़ी, सोने के टॉप्स, सोने की लोंग, चांदी की पायजेब, बिछुड़ी, बरी का बेस, शृंगारदान, सुहाग चूड़ा, पलंग, गद्दा, चौकी, स्टील के 11 बर्तन व अन्य घरेलू वस्तुएं दी जाएंगी।

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …