Breaking News
Home / breaking /  पत्रकारों का फागोत्सव और भजन संध्या कल, भक्ति गीतों की मचेगी धूम

 पत्रकारों का फागोत्सव और भजन संध्या कल, भक्ति गीतों की मचेगी धूम

अजमेर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान (जार) की अजमेर ईकाई की ओर से हर साल की तरह इस बार भी होली के उपलक्ष्य में आनासागर झील के किनारे श्याम फागोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

जार के अजमेर जिलाध्यक्ष अकलेश जैन ने बताया कि शहर के पत्रकारों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व गणमान्यजनों के सहयोग से 5 मार्च को रविवार शाम 7 बजे से आनासागर जेटी पर होली के आनंद से ओत प्रोत सांस्कृृतिक कार्यक्रम होंगे साथ ही भजन संध्या होगी। अशोक शर्मा एंड पार्टी के कलाकार चंग पर फाग नृत्य की विशेष प्रस्तुति देंगे। युगल एवं एकल नृत्य के साथ कालबेलिया नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

 

 

भजन संध्या में श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल के अशोक तोषनीवाल एंड पार्टी भजनों की रसधार से आनंदित करेंगे। इत्र की सुगंध के बीच फूलों की होली आकर्षण का केन्द्र रहेगी। राजस्थानी गायक कलाकार तेजपाल सूफियाना अंदाज में राधा कृष्ण की लीला पर आधारित गीतों की प्रस्तुति देंगे।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …