Breaking News
Home / breaking / पहचान छिपाकर रह रहे थे 33 पाकिस्तानी, कोरोना सर्वे में खुला राज

पहचान छिपाकर रह रहे थे 33 पाकिस्तानी, कोरोना सर्वे में खुला राज

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के विदेशियों के लिये प्रतिबंधित क्षेत्र रामगढ़ में अवैध रूप से रह रहे 33 पाकिस्तानी नागरिकों का पता चला है।

सूत्रों ने बताया कि तेजपाला गांव के नहरी क्षेत्र में जब चिकित्साकर्मी काश्तकारों की स्वास्थ्य जांच करने पहुंचे तो पता चला कि वे सभी पाकिस्तान के नागरिक हैं। सूचना मिलने पर रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उनके दस्तावेजों की जांच की।

सूत्रों ने बताया कि वहां कुल 33 पाकिस्तानी असली पहचान छिपा कर रह रहे थे, जिनमें 11 पिछले चार वर्षों से रह रहे हैं, जबकि 22 लोग नौ मार्च को गुपचुप तरीके से वहां पहुंचे। ये 22 लोग अटारी सीमा के जरिए हरिद्वार का वीजा लेकर आए थे।

इन पाकिस्तानी नागरिकों ने खेत मालिकों से अपनी पहचान छिपाकर काश्तकारी कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि इनमें अमरीयाराम, सनारी, गुरिया, साना, जामनी, पुनोम, रोशनी, सोरजन, मूमल, चामा, और भैरावाली पिछले चार वर्षों से तेजपाला के नहरी क्षेत्र में मुरब्बों में बिना किसी को पहचान बताए काश्तकारी कर रहे हैं।

हाल ही में इनके 22 रिश्तेदार हरिद्वार का वीजा लेकर आए थे। जिन्हें ये गुपचुप तरीके से इस क्षेत्र में ले आए। इनमें दानाराम, अर्जनराम, दादारी, कासमराम, प्रकाश, बालीम, हासीमराम, साजनराम, बिंदिया, भगुराम, पठाणी, नोतनराम, चंदा माई, देवाराम, जमनी, दिव्या, अजमल, कृष्णराम, दाकियाराम, थाराराम और दो अन्य हैं। फिलहाल पुलिस इनकी जांच कर रही है।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …