Breaking News
Home / breaking / पहले ढाबा चलाने वाले दो भाइयों के पास अब अरबों की सम्पत्ति

पहले ढाबा चलाने वाले दो भाइयों के पास अब अरबों की सम्पत्ति

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के तीन कारोबारी समूहों पर आयकर विभाग ने छापे की कार्रवाई की।

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि उदयपुर के 300 से ज्यादा विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने करीब चालीस से ज्यादा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। आयकर विभाग के दल अजमेर, केकड़ी, सांवर, किशनगढ़ क्षेत्र में स्थापित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार हरिहर ग्रेनाइट एवं श्रीभगवती आईरन के संचालकों चतुर्भुज शर्मा, विजय सैनी, महेश मूंदड़ा के व्यवसायिक ठिकानों छापे मारे गए हैं। इनमें गुलाब बाड़ी अजमेर निवासी घनश्याम सैनी और विजय सैनी बंधु करीब डेढ़ दशक पहले तक जयपुर हाईवे पर ढाबा चलाते थे। बाद में सावर में माइन मिलने पर उन्होंने अरबों की संपत्ति अर्जित कर ली।

आयकर विभाग की इस कार्रवाई के दायरे में अजमेर का एक समारोह स्थल, सावर क्षेत्र के खान कारोबारी, किशनगढ़ के मार्बल व्यवसायी शामिल हैं। विभाग के सूत्रों के अनुसार छापे में करोड़ों रुपये की अघोषित आय उजागर होने की संभावना है।

Check Also

कथावाचक की पत्नी को सौतन ने चरणामृत में मिलाकर पिला दिया जहर

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एक सौतन ने अपने पति की पहली पत्नी को चरणामृत में …