Breaking News
Home / breaking / पूर्व मंत्री महेन्द्र मालवीय की तबीयत बिगड़ी, सीएम ने भेजा सरकारी प्लेन 

पूर्व मंत्री महेन्द्र मालवीय की तबीयत बिगड़ी, सीएम ने भेजा सरकारी प्लेन 

भीलवाड़ा। राजस्थान के पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय को आज दोपहर सीने में तकलीफ़ के बाद भीलवाड़ा के सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उन्हें राजकीय विमान से जयपुर इलाज हेतु भेजा गया है।

कांग्रेस के बाग़ीदौरा से विधायक मालवीय से यहां अस्पताल में विधायक रामलाल जाट ने बातचीत की तथा मुख्यमंत्री तक उनकी बीमारी का संदेश पहुंचाया। इस पर राजकीय विमान से उन्हें जयपुर में उच्च स्तरीय इलाज के लिए भेजा गया है ।

जाट ने चिकित्सक डा. दुष्यंत शर्मा के हवाले से बताया है की मालवीय की लेफ़्ट आर्टिलरी में अस्सी प्रतिशत ब्लोक़ेज है। सीने में तेज़ तकलीफ़ के बाद मालवीय स्वयं भीलवाड़ा में रूक कर अस्पताल पहुंचे थे।

बताया गया कि मालवीय बांसवाड़ा से चौमूं जा रहे थे जहां उन्हें एक चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में भाग लेना था पर रास्ते में ही भीलवाड़ा के समीप उनकी तबीयत ख़राब हो गई थी।

Check Also

 17 अप्रैल बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि, रामनवमी पर्व, वार बुधवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि …