Breaking News
Home / breaking / पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं किया तो पम्प संचालक करेंगे हड़ताल

पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं किया तो पम्प संचालक करेंगे हड़ताल

सन्तोष खाचरियावास @ अजमेर

राजस्थान राज्य में पेट्रोलियम पदार्थो पर देश में सबसे ज्यादा VAT वसूला जा रहा है। इस कारण जनता को पेट्रोल करीब 108 रुपए और डीजल लगभग 93 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वैट कम कर आम जनता को महंगाई से राहत दिलवाने की मांग करते हुए हड़ताल की चेतावनी दी है।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि प्रदेश में वैट ज्यादा होने से सीमावर्ती जिलों के डीलर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्योंकि पड़ोसी राज्यों में वैट कम होने से वहां पेट्रोल-डीजल सस्ता है। ऐसे में राजस्थान में एंट्री करने से पहले ही वाहन चालक अपने टैंक वहां से फुल कराकर आते हैं।

यह है आंदोलन की TIME LINE

आरपीडीए ने आगामी दिनों में आंदोलन का प्रारूप घोषित कर दिया है। इसके अनुसार स्टेप बाय स्टेप निम्न कदम उठाए जाएंगे-
1. दिनांक 5.5.23 से राजकीय विभागों को उधार में डीज़ल,पेट्रोल की आपूर्ति बंद।
2. दिनांक 15.5.23 को शहीद स्मारक,जयपुर में समस्त राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा एक दिन का सांकेतिक धरना एवं मौन धारण कर विरोध प्रदर्शन।
3. इसके पश्चात दिनांक 30.5.23 को एक दिवसीय हड़ताल रख कर विरोध।
 4. दिनांक 15.6.23 से राज्य के समस्त पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

यह भी पढ़ें

इंडियन ऑयल की मनमर्जी : मंगवाया साधारण पेट्रोल-डीजल, भेज रही ब्रांडेड

इंडियन ऑयल की मनमर्जी : मंगवाया साधारण पेट्रोल-डीजल, भेज रही ब्रांडेड

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …