Breaking News
Home / breaking / प्रदेश ज्ञापन समिति का गठन, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का नवाचार

प्रदेश ज्ञापन समिति का गठन, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का नवाचार

 

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का नवाचार करते हुए प्रदेश ज्ञापन समिति का गठन किया है।

अजमेर संभाग अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि  प्रदेश स्तर पर कर्मचारियों के हितों हेतु अनेक ज्ञापन प्रशासन एवं राज्य सरकार को दिए जाते है । प्रत्येक ज्ञापन पर अनेक विचार विमर्श कर ज्ञापन को अंतिम रूप दिया जाता है। संघ के प्रदेश स्तरीय ज्ञापन बनाये जाने से पूर्व अनेक तथ्यात्मक तर्को उससे सम्बंधित ठोस तार्किक तर्क भी रखे जाते रहे है । इस हेतु संघ नवीन रचनात्मक नवाचार करने का सदैव प्रयास करता है । इसी कड़ी में संघ प्रदेश के बुद्धिजीवी वर्ग को जो सरकारी नियमो ,संघ की विधाओ , संघ से पारंगत हो उनसे जुड़ने का आव्हान करता रहा ।

इसी क्रम में प्रदेश ज्ञापन समिति का गठन किया गया । इस समिति के प्रदेश संयोजक के पद पर अनुभवी कर्मचारी नेता कमलेश पुरोहित (जोधपुर) तथा उपसंयोजक के पद पर वरिष्ठ कर्मचारी दिनेश कुमार जोशी (फलोदी) को मनोनीत किया गया है । समिति में चुनिंदा संभाग से अनुभवी कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा। प्रदेश पदाधिकारियों राजेश व्यास , पंकज भटनागर , मदन मोहन व्यास , अजमेर  संभाग अध्यक्ष मनोज वर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूनम चंद गहलोत , मंत्री अमित गोड ,ज़िला अध्यक्ष वर्धमान जैन , महामन्त्री साहिब सिंह, कन्हैया लाल क़ाबरा परबतसर  सहित अनेक जिलो के ज़िला अध्यक्षों व पदाधिकारियों सहित शिक्षा विभागीय अधिकारियों , कर्मचारियों ने समिति सदस्यों को बधाई दी ।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …