Breaking News
Home / अजमेर / बसंतोत्सव : अजमेर में सभी घटक निकालेंगे सामूहिक शोभायात्रा

बसंतोत्सव : अजमेर में सभी घटक निकालेंगे सामूहिक शोभायात्रा

basant panchmi01
अजमेर। नामदेव समाज के विभिन्न घटक मिलकर इस बार बसंत पंचमी महोत्सव वृहद स्तर पर मनाएंगे। ढोल ढमाकों के साथ सामूहिक शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न झांकियां शामिल होंगी।
श्री लक्ष्मीकांत भगवान मंदिर नामदेव छीपा (गहलोत) समाज सेवा समिति, उतार घसेटी अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक की बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक का मुख्य एजेंडा बसंतोत्सव पर निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा की रूपरेखा तैयार करना था।
मंत्री सुनील मेड़तवाल ने बताया कि 12 फरवरी बसंत पंचमी पर भगवान लक्ष्मीकांत की सवारी एवं संत शिरोमणी नामदेव महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
इसी संदर्भ में विगत 27 दिसम्बर को नामदेव समाज के घटक टांक-दर्जी, छीपा-गहलोत, रोहिल्ला-नारनोलिया आदि के सामाजिक संगठन पदाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक की गई। इसमें सभी ने आपसी सहयोग व तालमेल से विशाल शोभायात्रा निकालने पर सहमति दी।

ये संगठन होंगे शामिल
-श्री कल्याण जी मंदिर, टांक क्षत्रिय दर्जी पंचायत मारवाड़ी खेड़ा गंज अजमेर
-श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज अजमेर शहर
-श्री नामदेव टांक क्षत्रिय युवा मंडल अजमेर
-श्री नामदेव रोहिल्ला विकास समिति एवं नामदेव समिति (ट्रस्ट) अजमेर

यह रहेगा रूट
सदन ने शोभायात्रा के मार्ग को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय किया कि शोभायात्रा पूर्व की भांति सुबह 10 बजे उतार घसेटी स्थित लक्ष्मीकांत मंदिर से प्रारंभ होकर घसेटी बाजार, महेश मेडिकल, नला बाजार, खजाना गली, नया बाजार, नसियां होते हुए फव्वारा सर्किल स्थित श्री कल्याण मंदिर पहुंचेगी। अल्पावधि विश्राम के बाद शोभायात्रा पुन: फव्वारा सर्किल, नसियां, आगरा गेट, पृथ्वीराज मार्ग, गांधी भवन चौराहा, मदारगेट, मूंदड़ी मोहल्ला होते हुए उतार घसेटी स्थित मंदिर लौटेगी। महाआरती के बाद सामूहिक भोजन प्रसादी होगी।

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *