Breaking News
Home / breaking / भारत-न्यूजीलैण्ड क्रिकेट मैच पर करोड़ों का सट्टा पकड़ा

भारत-न्यूजीलैण्ड क्रिकेट मैच पर करोड़ों का सट्टा पकड़ा

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज भारत न्यूजीलैण्ड एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर करोड़ों रूपए का सट्टा लगाते चार सटोरियो को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 मोबाइल सैटप बॉक्स, दो एलईडी एवं 26 हजार रूपए नकद बरामद किए।

पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की करधनी में एक मकान में भारत न्यूजीलैण्ड मैच की वनडे सीरिज में ऑनलाईन सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने कृष्णा कूंज कालवाड रोड पहुंचकर पता किया तो जानकारी मिली की एक किराये के फ्लैट पर सीकर की तरफ के कुछ लोग ऑनलाईन सट्टे का काम कर रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में जयपुर निवासी सुरेन्द्रसिंह प्रतापत, मोहित सैनी, पंकज शर्मा, खो नागोरियान निवासी विनोद धनवासी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से सट्टे के उपकरण, 11 मोबाईल, दो एलसीडी, हिसाब की डायरियां तथा एक लग्जरी कार स्कार्पियो तथा पॉवर बाईक अपाची को जब्त की गई। जब्त डायरियों में ऑनलाईन सट्टे का करोडों रूपए का हिसाब मिला है। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …