Breaking News
Home / breaking / भीलवाड़ा के नामदेव समाज ने उत्साह से मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव

भीलवाड़ा के नामदेव समाज ने उत्साह से मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में विद्युत नगर संजय कॉलोनी स्थित श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में शरद पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भजन-कीर्तन सहित विशेष पूजा और भोग का आयोजन किया गया।

 


समाज बन्धुओं ने मन्दिर में स्थापित श्री विट्ठल  नामदेव, राधा कृष्ण, हनुमान जी, माता सरस्वती, दुर्गा माता, दत्तात्रेय स्वामी एवं शिव परिवार की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया। मन्दिर परिसर को भी आकर्षक फूल मालाओं और लाइटिंग से सजाया गया।


आयोजन की शुरुआत रात्रि 8.30 बजे विधिवत पूजा अर्चना एवं गणपति वंदना के साथ हुई। श्री विट्ठल रामायण मंडल, महिला मण्डल की सदस्याओं श्रीमती सीता देवी सर्वा, आशा बुलिया, अनिता टेलर, अंजलि, राधिका, युवा साथी नवीन टेलर, सत्यनारायण ठाड़ा, सत्यनारायण गोठवाल, राकेश माहेश्वरी, दिनेश जी और प्रदीप शर्मा ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।

“मारे मन्दरिया में रमता गणपति महाराज”,  “दीवाना राधे का मुरलीवाला श्याम, गुजरिया नच ले रे दिवाना राधे का” , ” मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार तिहारे आऊं” श्याम पिया मोहि रंग दे चुनरियाँ, ऐसी रंग दे कि रंग नही छूटे “,  “रास कुञ्जन में ठहरायो, रास मधुबन में ठहरायो सखिया जोवे बाट श्याम की साँवरो अब तक नहीं आयो “,  “मीठे रस से भरयोड़ी राधा रानी लागे”, “शरद पूनम की रात आई, तेरी तरी मुरली की धुन सुन कर बरसाने से चली आई”, “चांदी का रथड़ा में बैठ्यो प्यारो लागे सेठ सावरियो” आदि भजनों की प्रस्तुति पर भक्तजन झूम उठे।


समाज के शिवप्रसाद बुलिया ने बताया कि अर्द्धरात्रि 12.15 बजे भगवान की महाआरती की गई और चंद्रमा की रजत रश्मियों की अमृत वर्षा से प्रभावित 101 किलो दूध से बनी खीर का भोग श्री विट्ठल नामदेव जी को लगाया गया ।
कार्यक्रम के अंत में बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तगणों में खीर का प्रसाद वितरित किया गया।


शरद पूर्णिमा उत्सव श्री विट्ठल नामदेव, रास रचैया श्री कृष्णचन्द्र भगवान के जयकारों के साथ सानंद सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी, युवा व महिला मंडल की भागीदारी रही।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में समाज में अध्यक्ष शिवप्रकाश बुलिया , सत्यनारायण नथिया, रामनिवास पिला, दिनेश पिला, अशोक ऊँटवाल, शैलेन्द्र नेहरिया, सुरेश छापरवाल, किशन गोपाल छापरवाल, मुन्नालाल ऊँटवाल, शिवप्रकाश बुला, गोविंद तोलम्बिया, रामदयाल सर्वा, शिवप्रसाद बुलिया, कैलाश मेहर, लक्की बुला, सौरभ बुला, दीपक डिडवानिया, राजेन्द्र छापरवाल, जयप्रकाश नेहरिया, सत्यनारायण ठाड़ा, राकेश ठाड़ा, ललित हरगन, पवन सर्वा, सीता देवी सर्वा, मंजू तोलम्बिया, निर्मला बुलिया, इंद्रा छापरवाल, सविता टेलर, राधिका, मनीषा ऊँटवाल, श्रद्धा नेहरिया, माया देवी गोठवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

श्री सत्यनारायण नामदेव समाज सेवा समिति ने मनाई शरद पूर्णिमा

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …