Breaking News
Home / breaking / महिला सांसद के घर पर फायरिंग, गेट पर चिपका गए जिंदा कारतूस

महिला सांसद के घर पर फायरिंग, गेट पर चिपका गए जिंदा कारतूस

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर की भाजपा सांसद  रंजीता कोली पर एक बार फिर से बदमाशों ने हमला किया है। हमले की इस  घटना के बाद से सांसद की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर यहीं नहीं रुके, उन्होंने सांसद घर के बाहर उनकी फोटो और जिंदा कारतूस चिपकाकर उस पर क्रॉस का निशान लगा दिया तथा उनको जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर भी चस्पा किया है। पुलिस को मौके पर 3 खाली कारतूस मिले हैं और हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

पुलिस के अनुसार सांसद रंजीता कोली पर हमले की वारदात मंगलवार रात करीब 11.45 बजे बयाना स्थित उनके आवास पर हुई। यहां हमलावरों ने उनके घर पर 3 राउंड फायर किए। उसके बाद उनके गेट के बाहर उनकी फोटो लगाकर उस पर क्रॉस का निशान लगा दिया।
अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हमलावरों ने लिखा है कि यह तो केवल ट्रेलर है,  अगली बार गोली अंदर होगी। हमलावरों ने सांसद को साफ-साफ जान से मारने की धमकी दी है। हमले की इस घटना के बाद बयाना कस्बे में हड़कंप मच गया तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …