Breaking News
Home / breaking / लेह सड़क हादसे में मरे भीलवाड़ा के नौ मजदूरों के शव लाने की कवायद

लेह सड़क हादसे में मरे भीलवाड़ा के नौ मजदूरों के शव लाने की कवायद

भीलवाड़ा/लेह। जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के लेह जिले में शनिवार को हुए भीषण सड़क दुर्घटना में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के पालड़ी गांव निवासी नौ मजदूरों की मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लेह से श्रीनगर जा रहे सीमेंट से लदा ट्रक राजमार्ग पर लमायुरु के पास सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक पर सवार तीन नाबालिग बच्चों समेत नौ मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी मृतक राजस्थान के निवासी थे।

मृतक मजदूर दो परिवारों के हैं तथा सभी राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले थे। दुर्घटना के बाद से ही फरार ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पुलिस ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया है।

 

मृतकों में से कुछ की पहचान नंदू और उसका बेटा विनोद, पप्पू और उनकी पत्नी प्रेमी, नंदा एवं पूरन के रूप में की गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयास से मृतकों के शव भीलवाड़ा लाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

Check Also

 28 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण,  शाम …