Breaking News
Home / breaking / विट्ठल नामदेव के भजनों से महकी सर्द रात

विट्ठल नामदेव के भजनों से महकी सर्द रात

 

keva-00pandharpur

img-20161212-wa0007

जगमोहन का जगराता में उमड़े नामदेव समाजबंधु
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। संत शिरोमणी नामदेव जी की चमत्कार स्थली बारसा धाम शनिवार को देशभर से नामदेव समाजबंधुओं का रेला उमड़ा। राजस्थान के पंढरपुर के नाम से विख्यात पाली मारवाड़ के बारसा धाम में जगमोहन का वार्षिक जगराता 10 व 11 दिसम्बर को धूमधाम से आयोजित किया गया।

img-20161210-wa0009img-20161210-wa0011img-20161210-wa0006img-20161210-wa0003

पाली से निकली रथयात्रा।

श्री नामदेव जगमोहन मंदिर सेवा संस्थान (समस्त छीपा समाज) की ओर से आयोजित इस समारोह में शामिल होने के लिए पाली के समाज बंधु सन्त नामदेव जी की रथयात्रा और वाहन रैली के रूप में बारसा पहुंचे। पाली नामदेव समाज के अध्यक्ष राजेश पाटनेचा ने बताया कि रास्ते में जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत किया।

add
ब्रह्मलीन संत मोहनानंद महाराज के आशीर्वाद से 10 दिसम्बर को भव्य जागरण हुआ। इससे पहले शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक भोजन प्रसादी, शाम 7 बजे मंच कार्यक्रम प्रारंभ, अतिथियों का स्वागत, चढ़ावा बोलियां आदि हुए। सर्द रात में पांडाल में रजाई आदि ओढ़कर भक्तगण भजनों का आनन्द उठाते रहे।

img-20161212-wa0006

भजन संध्या में सोहनलाल पायक, दीलूराजा, हंसमुख परमार व महेन्द्र भाटी ने प्रस्तुति दी। मंच संचालन शिवगंज के नवरतन सोनी ने किया।

11 दिसम्बर को सुबह 7 से 9 बजे तक चाय -नाश्ता के बाद 10 बजे संत नामदेव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

img-20161211-wa0016

img-20161212-wa0004img-20161211-wa0015

बारसा धाम में निकली नामदेव जी की पालखी यात्रा।

सुबह 10.30 बजे सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। दोपहर 12 से 3 बजे तक भोजन प्रसादी के साथ समापन हुआ।

namdev-news-com1
अध्यक्ष सीताराम टांक पाली, सचिव हिम्मतमल परमार सिरोही व कोषाध्यक्ष पूरणचंद परमार पाली ने बताया कि जगराते के विशिष्ट अतिथि विधायक केसाराम चौधरी, चैन्नई के भामाशाह घेवरचंद टांडी, पाली के पूर्व पुलिस अधीक्षक अनिल टांक व चैन्नई के समाजसेवी श्यामसुंदर मालगवा थे।

img-20161212-wa0005img-20161212-wa0003

अतिथियों ने नारी शिक्षा पर बल दिया। साथ ही बारसा के विकास के लिए विधायक चौधरी ने 10 लाख रुपए के काम कराने की घोषणा की। आयोजन में सीताराम टांक, पूरनचंद परमार, भंवरलाल, मूलचंद, कृष्ण गोपाल, गिरधारी टांडी, नारायन काकू, घीसूलाल दरजी आदि का सहयोग रहा।

 
इसलिए है मान्यता
संत शिरोमणी नामदेव जी उत्तर भारत की यात्रा के दौरान काशी से कोलायत बीकानेर होते हुए मारवाड़ क्षेत्र में पधारे तो खारची (वर्तमान मारवाड़ जंक्शन के पास) गांव बारसा में रुके थे। बारसा में 2000 साल पुराना कृष्ण मंदिर है जो जगमोहन जी के मंदिर के नाम से जाना जाता है। किंवदंती है कि भगवान जगमोहन ने संत नामदेव के लिए पूरे मंदिर को ही पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा की ओर घुमा दिया था और अपने परम भक्त को अपने समकक्ष बैठाया और पुजवाया। यहां भगवान जगमोहन की मूर्ति की पुन: स्थापना 12 मई 2014 को की गई।
यूं पहुंचा जा सकता है

train3
बारसा धाम मारवाड़ जंक्शन से 9 किलोमीटर व पाली से 32 किलोमीटर दूर स्थित है। बारसा आने के लिए पाली नहर पुलिया के पास से बस, जीप, टैक्सी सुविधा दोपहर 2 बजे तक ही है। रेल मार्ग से पधारने वाले भक्तगण मारवाड़ जंक्शन पर उतरें। यहां से जीप, टैक्सी, बस की सुविधा उपलब्ध है।
पिछले वर्ष की खबर पढऩे के लिए क्लिक करें-

बारसा में बरसा भक्ति रस, हजारों नामदेव बंधु विभोर goo.gl/wIfqLS

Check Also

99 बच्चों को ले जा रहे पांच मौलवी गिरफ्तार, बिहार से बस में ले जा रहे थे सहारनपुर

लखनऊ। बिहार के विभिन्न जिलों से 99 बच्चों को बस से सहारनपुर ले जा रहे …