Breaking News
Home / breaking / शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान ने परबतसर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान ने परबतसर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

परबतसर (नागौर)। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान के परबतसर ब्लॉक अध्यक्ष सलीम मोहम्मद सहजादा के नेतृत्व में एक ज्ञापन एस॰डी॰एम॰ को सी॰एम॰ के नाम दिया गया ।
ज्ञापन में माँग की गई वित्त विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 30 अक्टूबर 2017 के अनुसार  01 जुलाई 2013 से मंत्रालयिक कार्मिको की ग्रेड पे में  संशोधन कर वेतन की  वसूली के आदेश जारी किए गए थे । इससे कर्मचारियों में सरकार के विरुद्ध भारी रोष है ।
अध्यक्ष ने बताया कि  बीते कई वर्षों बाद की इस तारीख़ से कोई वसूली आदेश जारी करना न्यायिक कैसे है । सरकार इसे तुरंत निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू करे । एवं कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे स्टेट पेरीटी के आधार पर 2400 के स्थान पर 3600 करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी परबतसर को सौंपा गया।इस हेतु राजस्थान के मंत्रियों, कई विधायकों और सांसदों ने भी मुख्य मंत्री को पत्र लिखे है ।
संघ के प्रदेश व संभाग अध्यक्ष के निर्देशानुसार ज्ञापन देने में सलीम मोहम्मद ब्लॉक अध्यक्ष, रामकैलाश, श्रीगोपाल, कन्हैया लाल, सुनील बोहरा सहायक प्रशासनिक अधिकारी सहित मोहम्मद यूनुस, दौलत सिंह, रामसुख, नंदभंवर सिंह, भवानी सिंह, अशोक भटनागर, हिम्मतलाल, संदीप भोपरिया, शिव सिंह, अशोक भटनागर, सुआलाल, दिनेश, विकास, भंवरलाल, लक्ष्मीकांत, रवि शर्मा, विजय लक्ष्मी, अनु किलका, प्रेम, वर्षा चौधरी, पूनम, सपना, कुलदीप, दीपक, अशोक जेठानी,सुधीर घसवा, पीरा राम, ओमप्रकाश लेगा, विमलेश चौधरी, अशोक कुमार, ललिता, प्रभुराम, रामनिवास, ममता कुमारी, सुमन मीना, संजू यादव, कमलेश कुमार, हरिनारायण, उर्मिला देवल व अन्य कई मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

24 अप्रैल बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि …