Breaking News
Home / breaking / शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया

बीकानेर।  शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य ने बीकानेर निदेशालय में शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को तथा मुख्य सचिव डी॰बी॰ गुप्ता के नाम डी॰पी॰सी॰ हेतु ज्ञापन सौंपा एवं वार्ता की। साथ ही संघ की माँग पर 1 जून को प्रशासनिक अधिकारियों व संस्थापन अधिकारियों  के कार्य विभाजन आदेश पर धन्यवाद दिया ।

 संभागाध्यक्ष अजमेर मनोज वर्मा ने बताया कि डीबी गुप्ता मुख्य सचिव राजस्थान सरकार जयपुर को प्रशासनिक अधिकारी के पद पर वर्ष 2019-20 की डीपीसी मे दो वर्ष के शिथिलन के बावजुद शिक्षा सचिव महोदय द्वारा अनियमितता पुवंक डीपीसी डेफर करने के विरुद्ध ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार शिक्षा ग़ुप -2 विभाग जयपुर के पत्र क़माक प. 10(13) शिक्षा-2/संस्थापन अधिकारी /प्रशासनिक अधिकारी/डीपीसी /2019 दिनांक 25/10/19 के द्वारा शिक्षा विभाग मे कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदौन्ति मे स्वीकृत पदो के 45 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त होने के कारण राज्य सरकार स्तर पर मुख्य सचिव महोदय की स्वीकृति से दो वर्ष का शिथिलन प्रदान किये जाने का निणंय किया था जिसके फलस्वरूप डीसीपी हेतु बैठक 19/12/19 को माननीय मंजुराजपाल, प़मुख शासन सचिव महोदय की अध्यक्षता में हुई थी।
   उक्त पदोन्नति को प़मुख शासन सचिव शिक्षा द्वारा बिना किसी कारण बताये डीपीसी को डेफर कर दिया है जो बहुत ही खेद जनक और नियम विरुद्ध है जिससे कर्मचारियों मे भारी रोष हो गया है। अतः राज्य सरकार ने स्वीकृत प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पदो पर पदौन्ति हेतु दो वर्ष का शिथिलन प्रदान किया था उसको बरकरार रखते हुए प्रशासनिक अधिकारी की डेफर डीपीसी वर्ष 2019-20 मे चयन करवाकर बकाया डीपीसी पुणं करवाया जावे तत पश्चात वर्ष 2019-20 की संस्थापन अधिकारियों की डीपीसी भी समपन्न करवाई जावे इसके पश्चात ही वर्ष 2020-21 की डीपीसी करवाई जाये,
ताकि राज्य सरकार की समस्त डीपीसी समय पर करवाने की मंशा पुरी हो सके कृपया इस संबंध मे शिक्षा सचिव एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को निदेशित करने की कृपा करे।
              इस संबंध मे शिक्षा निदेशक सोरभ स्वामी से मुलाकात कर ज्ञापन सोपकर वार्ता की गई। निदेशक ने राज्य सरकार स्तर पर शीघ्र कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। वार्ता के दोरान प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य एव प्रदेश प्ररार्मशक विष्णु दत्त पुरोहित ने कल संघ की मांग पर प्रशासनिक एंव संस्थापन अधिकारियों को अधिकार देने बाबत जारी आदेश का धन्यवाद दिया।

Check Also

 15 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर 12.11 …