Breaking News
Home / breaking / शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक संवर्ग के लिए बड़ी खबर, डीपीसी का टाइम टेबल जारी

शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक संवर्ग के लिए बड़ी खबर, डीपीसी का टाइम टेबल जारी

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की मांग पर मंत्रालयिक संवर्ग की पदोन्नति का टाईम टेबल शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने जारी कर दिया है। पिछले काफी समय से शिक्षा विभाग का कर्मचारी संघ इस हेतु माँग कर रहा था।  मंत्रालयिक संवर्ग की समस्त पदो की डीपीसी का टाईम टेबल जारी होने पर संघ ने सौरभ स्वामी निदेशक प्राथमिक /माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर का आभार जताया है। साथ ही संघ की अन्य मांगो को भी जल्द ही पूरा करवाने के लिये शुक्रवार को  पुनः वार्ता की जाएगी।
गौरतलब है कि राज्य सरकार के आदेशों और संघ के मांग पत्र पर निदेशक द्वारा संवर्ग के अधिकारियों को अनुभाग अधिकारी सहित सम्मानजनक कार्य व्यवस्था के लिये कमेटी का गठन भी किया गया है लेकिन कुछ शिक्षा अधिकारियों द्वारा जानबूझकर फाइल को रोका गया है ताकि इस संवर्ग को उचित स्थान नही मिल सके। इस पर पहले वार्ता की गई है कल पुनः ध्यान में लाया जाएगा।
स्कूलों में कार्यरत कर्मचारियों को भी 5 डे वीक सहित अनेको मांगों पर कल संघ के ग्रुप में 1 बजे से 3 बजे तक चर्चा रखी गई है। इन मांगों को शुक्रवार को निदेशक से होने वाली वार्ता में शामिल किया जायेगा ।
कल की मीटिंग में विष्णु पुरोहित और गिरजाशंकर ही उपस्थिति रहेगे। सोशल राय में अनेक साथियो ओर संघ के पदाधिकारियों ने राय प्राप्त हो रही है।

इन्होंने जताया आभार

पदोन्नति टाइम टेबल जारी होने पर मदन मोहन ब्यास, राजेश ब्यास  गिरजा शंकर आचार्य श्री विष्णुपुरोहित श्री पुनम चन्द ब्यास जोधपुर , मनोज  वर्मा अजमेर ,कृष्ण चन्द ब्यास श्री गोविन्द श्रीमाली श्री पंकजभटनागर  कमलनारायणआचार्य श्री अजय आचार्य श्री पीराराम शर्मा श्री मुकेश बोहरा पाली बाडमेर श्री गिरिराज हर्ष श्री जितेन्द्र माथुर अनुप नलावत जयपुर संदीप धबाई  जयपुर औम सारडा जोधपुर श्री ललित मोहन जयपुर उदयपुर मनोज वर्मा अजमेर श्री देवराज जोशी श्री महेन्द्र रंगा श्री राजेन्द्र चौधरी  श्री के के कल्ला पीए श्री नीरज भटनागर श्री महेन्द्र सिह सीकर श्री सुरेश कुमार झुन्झुनू
श्री कुलदीप ढाका चुरू श्री हरीश पालीवाल उदयपुर  श्रीआईदानसिहजैसलमेरः श्री दुर्जन सिह बाडमेर श्री राकेश मोड चितौड श्री हरिराम भांभु चुरू श्री लक्ष्मीकांत शर्मा फतेहपुर श्री सुनिल शर्मा अलवर श्री कुंज बिहारी जोशी अलवर श्री मुकेश बुंदी श्री विक़म बेक्लीवाल बांसवाड़ा श्री इन्द़ सिह देवडा सिरोही श्री शिवकुमार कल्ला श्री गोपाल कल्ला जोधपुर श्री राकेश शर्मा सीकर श्री राधेश्याम थानवी फलोदी जितेन्द्र आचार्य बंशीलाल जोशी गोकुल साखला कुलदीप जोशी संजीव पंवार महेश आचार्य विश्वप्रिय आचार्य कमलेश हर्ष मुल चंद आचार्य घनश्याम पंवार केकड़ी डॉ श्याम व्यास
कन्हैया लाल किराडु  रामेश्वर औझा महावीर गुजर प़वीण गहलोत मग्तु श्रीमाली गोविन्द सिह राजपुरोहित गोपाल सोनी समदडी  बाडमेर  सुरेन्द्र कुमार शर्मा अजमेर बी सी पाण्डे चितौड़ श्री महेश रंगा श्रीअविकान्त पुरोहित श्री अमरनाथ व्यास नबाब अली हरि शर्मा विनय गोस्वामी आदि ने निदेशक का आभार जताया।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …