Breaking News
Home / breaking / 12वीं के 178 प्रतिभावान का सम्मान कर बढ़ाया हौसला

12वीं के 178 प्रतिभावान का सम्मान कर बढ़ाया हौसला

 

अपनी क्षमताओं का पहचाने हुए लक्ष्य निर्धारित करें-चोयल
आधुनिकता की होढ़ में कही अपने संस्कार को नहीं भूलना चाहिए -महंत हनुमानराम
15वा प्रतिभावान सम्मान समारोह

अजमेर । स्वामी हृदयाराम जी के प्रेरणा से श्री सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट और स्वामी ग्रुप की ओर 15वा प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन स्वामी कॉम्पलेक्स की चौथी मंजिल पर रसोई बैंक्वट हॉल में किया गया।

 

इसमें राजस्थान बोर्ड और सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले 178 विद्यार्थीयों का सम्मान किया गया।

टॉप 10 आने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व अजमेर के इतिहास पर लिखित किताब ‘अजमेर एट ए ग्लांस’ दी गयी।

समारोह में उद्योगपति राधेश्याम चोयल ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने क्षमता पहचान कर पूरी मेहनत से लक्ष्य हासिल करना चाहिए। महंत हनुमानराम ने बच्चों को संस्कारों की सीख देते हुए कहा कि आधुनिकता के इस दौर में भी हमें संस्कारों से विमुख नहीं होना चाहिए।

Check Also

21 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि, महावीर जयंती, वार रविवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 01.11 …