Breaking News
Home / अज़ब गज़ब / खुदाई में मिला 800 साल पुराना मोबाइल फोन

खुदाई में मिला 800 साल पुराना मोबाइल फोन

kamal

old mobile

42 साल पहले तक लोगों ने मोबाइल फोन देखा तक नहीं था। यानी उसका आविष्कार ही नहीं हुआ था। मगर रोचक खबर है कि ऑस्ट्रिया में पुरातत्व विभाग की खुदाई में एक मोबाइल फोन मिला है जिसके 800 साल पुराने होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि देखने में यह 90 के दशक के मोबाइल फोन की तरह ही दिखता है। इस मोबाइल को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। फोन के बटन स्फानलिपि के लगते हैं, जोकि प्राचीन समय में प्रयोग होती थी। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह फोन मेसोपोटामिया में सुमेरियन सभ्यता (आधुनिक इराक) के लोग इस्तेमाल करते थे।
इस फोन के बारे कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इनमें कहा जा रहा है कि यह फोन इसी वर्ष ऑस्ट्रिया में खुदाई के दौरान पाया गया है। हालांकि, जनवरी 2012 में भी इसी तरह के फोन को खोज निकालने के दावे किए गए थे।
मार्टिन कूपर ने किया था लॉन्च
आज हम जिसे मोबाइल फोन के रूप में जानते हैं, उसकी खोज आधिकारिक रूप से आज से 42 साल पहले हुई थी। मोटोरोला कंपनी के मार्टिन कूपर ने पहले मोबाइल फोन का प्रोटोटाइप डायना टीएसी (DynaTAC) 4 अप्रैल 1973 को लॉन्च किया था।

Check Also

अंतिम संस्‍कार की चल रही थी तैयारी, अचानक खोल ली आंखें, सब कुछ कैमरे में कैद

नई दिल्‍ली. एक वक्‍त था जब हम केवल किस्‍से कहानियों  में सुना करते थे कि किसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *