Breaking News
Home / breaking / TikTok ने छोड़ा व्हाट्सएप को पीछे, बनी सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली एप

TikTok ने छोड़ा व्हाट्सएप को पीछे, बनी सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली एप

नई दिल्ली। TikTok एप ने लोकप्रियता के मामले में दूसरी सभी एप्स को पीछे छोड़ दिया है। सेंसर टॉवर ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि जनवरी 2020 में टिकटॉक ने व्हाट्सएप को पीछे छोड़ दिया है और यह एप अब दुनिया भर में सबसे अधिक डाउनलोड की जाने वाली एप बन गई है।

टिकटॉक एप 34.4% डाउनलोड्स के साथ भारत में नंबर 1 पर रही है, वहीं ब्राजिल में इस एप के 10.4% डाउनलोड्स व अमरीका में इसके 7.3% डाउनलोड्स किए गए हैं।

टिकटॉक एप की टोटल डाउनलोडिंग 182 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि फरवरी में डाउनलोडिंग और भी ज्यादा रहने वाली है।

Check Also

 18 अप्रैल गुरुवार आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 05.32 बजे …