Breaking News
Home / breaking / नामदेव प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स भीलवाड़ा का शानदार, प्रदर्शन 12 में से 6 अवार्ड झटके

नामदेव प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स भीलवाड़ा का शानदार, प्रदर्शन 12 में से 6 अवार्ड झटके

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। उदयपुर में 8 ,व 9 सितम्बर को आयोजित अखिल मेवाड़ नामदेव प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में भिलवाड़ा के युवा खिलाड़ियों की टीम रॉयल चैलेंजर्स ने श्री नामदेव युवा जाग्रति सन्स्थान भीलवाड़ा की स्पॉन्सरशिप में खेलते हुए । प्रथम दिन का नॉकआउट मैच नामदेव इलेवन रिमी सेल्स , उदयपुर की टीम के साथ काटे की टक्कर का मैच खेलते हुए जीत हासिल की ओर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।


9 सितम्बर को सेमीफाइनल के प्रथम मैच में राजसमन्द इलेवन टीम के साथ खेलते हुए जी हासिल करके फाइनल में अपनी जगह सुनिशिचत कर ली ।
इसी दिन यूनिक इलेवन उदयपुर की टीम से सेमीफाइनल मैच जीत कर आई यंग इलेवन पुर (भीलवाड़ा) टीम के साथ नामदेव प्रीमियर लीग के फाइनल का मैच खेलते हुए रनरअप (उपविजेता) रही।


ये जीते 6 अवार्ड

रॉयल चैलेंजर्स भीलवाड़ा की टीम के खिलाड़ी अरुण हरगण को दो अवार्ड मेन ऑफ द मैच व बेस्ट बेट्समेन ओर गिरिराज (विक्की ) ठाड़ा को भी मेन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर का पुरस्कार से सम्मानित किया।

 

भीलवाड़ा टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए भीलवाड़ा से भंवर लाल बुला, लादूलाल बुला ,राजेन्द्र बुला, किशन गोपाल छापरवाल, गोविंद तोलम्बिया , शिव प्रसाद बूलिया , कैलाश मेहर , पवन सर्वा, दीपक डिडवानिया शिव प्रकाश बुला , नीरज रुनवाल , गोपाल स्वरूप बुलिया, अमित बूलिया , नीलेश हरगण उपस्थित थे ।

ये थे क्रिकेट टीम में

मनोज सर्वा (कप्तान), सौरभ बुला (उपकप्तान), लक्की बुला, अनिल छापरवाल, संजय छपरवाल, सौरभ बूलिया , अरुण हरगण, पंकज थुथगर , गिरिराज ठाड़ा (विक्की), अंकित छपरवाल, गौरव लुंडर, प्रखर बूलिया, अभिषेक बुला , अंकुर डिडवानिया , अनुराग बुला (NPL का सबसे छोटा खिलाड़ी )

इनका रहा सहयोग

 

युवा टीम को सर्वश्री हरीश जी , गोविंद जी पोखरा, राम गोपाल पोखरा, राजकुमार थुथगर, रामदयाल नेहरिया, भवर जी, अमित बुला, किशन गोपाल छापरवाल, शिव प्रसाद जी, गोपाल स्वरूप बूलिया, ललित सर्वा, सुशील छापरवाल, राजेन्द्र कुमार छपरवाल, कमलेश भाटिया, ओमप्रकाश जी, नीरज रुनवाल, कैलाश मेहर, गोविंद तोलम्बिया, गोपाल यशवंत, ठाड़ा, श्याम थुथगर, रतन लाल सर्वा, अमित कुमार डिडवानिया, दिनेश तोलम्बिया, संजय छापरवाल, निरंजन तारवान, नरेन्द्र नथिया, उदयलाल छपरवाल, राजेन्द्र नरेंद्र बुला, सुभाष टेलर नथिया, लादूलाल, लक्की बुला, शिव जी ,सौरभ बुला, रमाकांत कृष्णगोपाल ,अनिल छापरवाल आदि वरिष्ठजन का पूर्ण आर्थिक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें

अखिल मेवाड़ नामदेव क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब पुर ने जीता

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …