Breaking News
Home / breaking / RITES भर्ती 2019 के आवेदन शुरू, डेढ़ लाख तक है वेतन

RITES भर्ती 2019 के आवेदन शुरू, डेढ़ लाख तक है वेतन

 

नई दिल्ली। रेलवे मंत्रालय के तहत आने वाले RITES ने कुल 40 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू हो गई है। उम्‍मीदवार 16 APRAIL 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों का चयन CAT OFF के आधार पर होगा। RITES ने ग्रेजुएशन ENGINEER ट्रेनी GET’S पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर GATE 2018-19 स्‍कोर के आधार पर ही भर्तियां होंगी। इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार rites.com पर जाकर online आवेदन भर सकते हैं। चयन हुये उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू और डॉक्‍यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

दो पासपोर्ट साइज फोटो. ध्‍यान रहे कि फोटो ताजा हो, पुरानी ना हो.हाई स्‍कूल का सर्ट‍िफिकेट, जन्‍म तिथि के प्रूफ के लिए।RITES भर्ती  2019: इन दस्‍तावेजों की पड़ेगी आवश्कता 

  • सभी एकेडमिक और प्रोफेशनल क्‍वालिफिकेशन के दस्‍तावेज, उनकी मार्कशीट, इसमें 10वीं, 12वीं, डिप्‍लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्‍ट ग्रेजुएशन EWS ,SC,ST,OBC का सर्टिफिकेट इत्यादि शामिल हैं।
  • पहचान और पता के लिए प्रूफ, जैसे कि पासपोर्ट, वोटर ID,ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि।
  • आवेदन में यदि आपने किसी अनुभव का जिक्र किया है तो उसके दस्‍तावेज भी दिखाने होंगे।
  • आपकी उम्‍मीदवारी के पक्ष में कोई दस्‍तावेज हो।

RITES भर्ती 2019: आयु

आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 21 साल हो और अधिकतम 30 वर्ष हो, उम्र की गणना 1 मार्च 2019 के आधार पर होगी। यह भी पढ़ें: GATE 2019 स्‍कोर के आधार पर DDA करेगा भर्ती, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

शैक्षणिक योग्‍यता : उम्‍मीदवार B.E/BTech या BSc में कम से ग्रेजुएट हो और GATE 2019 या 2018 परीक्षा पास की हो।

RITES भर्ती  2019: कैसे करें आवेदन

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर जाकर ‘career’ में जाएं और वहां ‘online registration’ पर क्‍ल‍िक करें।
स्‍टेप 3: ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा।
स्‍टेप 4: भर्ती, पदों के नाम आदि भरें और submit कर दें।
स्‍टेप 5: अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगइन करें।
स्‍टेप 6: फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें।

RITES भर्ती 2019: वेतन

  • चयनित उम्‍मीदवारों को 40,000 से 1.40 लाख प्रति माह तक की सैलरी प्राप्‍त होगी। इसके अलावा विभिन्‍न प्रकार के बोनस भी प्राप्‍त होंग।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …