News NAZAR Hindi News

इस बार दो दिन मनेगी कृष्ण जन्माष्टमी, जानें कैसे

न्यूज नजर : भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इस बार जन्माष्टमी (Janmashtami 2019) दो दिन मनेगी। जी हाँ, जन्माष्टमी में इस बार 23 और 24 अगस्त को दो दिन मनाई जाएगी। विशेष उपासक 23 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे जबिक आम लोग 24 अगस्त को जन्माष्टमी मना सकते हैं। क्योंकि उदया तिथि अष्टमी की बात करें तो यह 24 अगस्त को है, जो सर्वोत्तम है।

जानिए कैसे मनेगी दो दिन जन्माष्टमी-

अष्टमी तिथि :
अष्टमी 23 अगस्त 2019 शुक्रवार को सुबह 8:09 बजे लगेगी।

अगस्त 24, 2019 को 08:32 बजे अष्टमी समाप्त होगी। जन्मोत्सव तीसरे दिन तक मनाया जाएगा।

रोहिणी नक्षत्र 23 अगस्त 2019 को दोपहर 12:55 बजे लगेगा।
रोहिणी नक्षत्र 25 अगस्त 2019 को रात 12:17 बजे तक रहेगा।

 

कैसे करें भगवान कृष्ण की पूजा

* घर की पूर्व दिशा में एक लकड़ी की चौकी पर पीला वस्त्र बिछाए।
* भगवान कृष्ण पर एक पात्र में रखें और उनके सामने घी का दीपक रखे।
* अब भगवान कृष्ण को पंचामृत से स्नान कराएं।
* इसके बाद शुद्ध जल से स्नान कराकर उन्हें हल्के पीले या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनाकर श्रंगार करें।
* केसर में गुलाब जल मिलाकर उन्हें तिलक करें तथा नए वस्त्र पहनाए।
* इसके बाद भगवान कृष्णा की आरती कर माखन का भोग लगाए।