News NAZAR Hindi News

नवरात्रों के दौरान श्रद्धालु घरों में बैठकर करें वेष्णो देवी के दर्शन

कटडा। कोराना वायरस के लगातार बढ रहे खौफ के चलते वैष्णो देवी यात्रा 7 दिनों से पूरी तरह से बंद है। ऐसे में बुधवार से शुरू होने जा रहे चैत्रीय नवरात्रों के दौरान माता रानी के दशर्नो के इच्छुक श्रद्धालुओं को अपने-अपने घरों में बैठ कर ही नमन करना होगा। सुबह शाम होने वाली अटका आरती के बाद माता रानी की प्राकृतिक पिंडियों का प्रसारण दो मिनट के लिए होगा।
सीईओ श्राइनबोर्ड रमेश कुमार ने कहा नवरात्रों के दौरान वैष्णो देवी भवन पर सुबह शाम होने वाली आरती सहित शंतचंडी महायज्ञ का भी आयोजन हर वर्ष की तरह किया जाएगा। जिसका प्रसारण श्रद्धालु अपने अपने घरों में बैठ कर टीवी व श्राइनबोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे।