News NAZAR Hindi News

परसों सोमवार से थम जाएगी शादी-ब्याह की धूम, 4 महीने तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य

 
न्यूज नजर : इस बार 23 जुलाई को देवशयनी एकादशी होने के कारण आगामी 4 माह तक शादी-विवाह संपन्न नहीं किए जा सकेंगे। ऐसे में 4 माह तक शुभ कार्य वर्जित रहेंगे। इस अवधि में सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम कर सकेंगे। इन 4 माहों तक सिर्फ भगवान विष्णु का पूजन-अर्चन होगा।
 देवउठनी एकादशी के बाद शुभ मंगलमयी समय होने से शुभ विवाह के लगन कार्य, खरीदारी तथा अन्य शुभ कार्य किए जाएंगे। तत्पश्चात दिसंबर 2018 में ही विवाह के मुहूर्त मिलेंगे।

यह भी पढ़ें

भडल्या नवमी : शादी-ब्याह के लिए खास है आज का दिन, अक्षय तृतीया जैसा है महत्व