News NAZAR Hindi News

मलमास में ये छोटे-छोटे उपाय दिला सकते हैं आपको बड़ा फायदा

न्यूज नजर :  अधिक मास, पुरुषोत्तम मास या फिर मलमास 16 मई से शुरू हो चुका है। इस महीने दान-पुण्य के साथ ही भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है। विष्णु को प्रसन्न कर छोटे-छोटे उपाय से बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इस बार मलमास 13 जून तक चलेगा। मलमास ऐसा ही महीना है, जब आपको आपके किए हुए दान का कई गुना फल मिलता है और भगवान आप पर आनेवाली विपत्तियों को टाल देते हैं।

 

ये करें उपाय

 

हर रोज सूर्योदय से पहले सुबह जल्दी उठकर नहाएं और घर के मंदिर में पूजा कर सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

इस महीने में यदि संभव हो तो बेड पर न सोकर जमीन पर दरी या गद्दा बिछाकर सोएं। सादा भोजन खाएं और यदि संभव हो तो एक वक्त, सिर्फ शाम के समय ही भोजन करें।

गौशाला जाएं और गाय को गुड़ या हरा चारा खिलाएं। यदि ऐसा संभव न बन पड़े तो घर में गाय की मूर्ति या तस्वीर पूजा घर में रखें और कान्हा के साथ उनकी भी पूजा करें।

घर में स्थित मंदिर में कान्हा को प्रिय वस्तुएं जैसे, मोरपंख, बांसुरी और वैजयंती माला को घर के मंदिर में स्थापित करें। ऐसा करने से न केवल इन देवों की कृपा आप पर बरसेगी बल्कि घर के वास्तु दोष भी दूर हो जाएंगे।