News NAZAR Hindi News

16 अगस्त से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा, रोजाना 5 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

जम्मू। श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी सहित सभी धार्मिक स्थलों को 16 अगस्त को खोलने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इस संबंध में आज एस.ओ.पी. जारी किए। चरारे शरीफ, हजरतबल, वैष्णो देवी, नंगाली साहिब, शाहदरा शरीफ, शिव खोड़ी आदि में जम्मू कश्मीर सहित देश भर से श्रद्धालु आ सकेंगे। कोरोना के कारण विशेष इंतजाम रहेंगे।
मां वैष्णो देवी में 30 सितम्बर तक 5 हजार श्रद्धालु प्रति दिन मां के दर्शन कर सकेंगे। पंजीकरण केवल ऑनलाइन होगा। बाहरी श्रद्धालुओं का कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य है। भवन में 600 से अधिक व्यक्ति जमा नहीं होंगे। भवन में रात्रि विश्राम नहीं होगा और न ही कम्बल इत्यादि भवन में मिलेंगे।