News NAZAR Hindi News

अनुकरणीय : नामदेव मंदिर के लिए 3000 ईंटें भेंट


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। महाराष्ट्र में पुणे के पास सासवाड़ में बन रहे भव्य नामदेव मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। इसके लिए विकास शिवराम गिरमे परिवार ने 3000 ईंटें भेंट की हैं।

श्री नामदेव शिम्पी समाज मंदिर पब्लिक ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद बोतरे ने इसके लिए गिरमे परिवार का आभार जताया। अब करीब 4 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मंदिर निर्माण पर अब तक करीब 1.62 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। साथ ही विभिन्न समाजों से आर्थिक सहयोग मिलने का क्रम जारी है।
नामदेव समाज मंदिर पुन:निर्माण कार्य का शिलान्यास 12 अप्रेल 2015 को हुआ था। पूरा प्रोजेक्ट 4 करोड़ का है। अगले साल अप्रेल तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
गौरतलब है यह मंदिर पांच मंजिला बन रहा है। इसमें पार्किंग से लेकर कई सुविधाएं होंगी। लिफ्ट से लेकर वातानुकूलित कमरे, भोजनशाला, लाइब्रेरी आदि अनेक आधुनिक सुविधाएं होंगी।