News NAZAR Hindi News

नामदेव छीपा समाज की बैठक में समाज सुधार के कई निर्णय

न्यूज नजर डॉट कॉम

सुमेरपुर। निम्बेश्वर महादेव धाम स्थित श्री नामदेव धर्मशाला में रविवार को सेवा समिति की मीटिंग आयोजित हुई । इस मीटिंग में समाज सुधार के कई निर्णय लिए गए ।
सभा में संस्था के हाल ही हुए रजिस्ट्रेशन की विस्तार से जानकारी दी गई।

समिति की ओर से होने वाले प्रथम युवक युवती परिचय सम्मेलन के आवेदन फॉर्म संबंधी चर्चा की गई। आगामी सामूहिक विवाह के संदर्भ में चर्चा हुई । समाज सुधार के कई निर्णय लिए गए जिसमें 108 गांव में पीहर पक्ष की कोण व दाढ़ी प्रथा को तुरंत प्रभाव से बंद करने संबंधी महत्त्वपूर्ण निर्णय को उपस्थित सभी समाजबंधुओं ने अपने हाथ ऊपर कर समर्थन दिया । समाज में किसी के निधन पर पीहर-ससुराल में कोण प्रथा बन्द करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा 40 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति के निधन पर केवल बहन-बेटियों को बुलाकर बारहवां (शोक मिलन) करने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष रिखब चंद परमार, सचिव रूपचंद गहलोत, नेमीचंद पहाड़िया, घेवर चंद परमार, मदन कुमार सोलंकी, मोहनलाल गहलोत, गणेश मल गहलोत, पन्ना लाल चौहान, चंपा लाल भाटी, फौज मल परमार, खिम चंद परिहारिया, पूरण मल परमार, प्रहलाद परिहार, रमेश कुमार परमार, हेमराज सोलंकी, मनोज एम. परमार, विजय चौहान सहित कई समाजबंधु उपस्थित थे ।