News NAZAR Hindi News

नामदेव युवा जन कल्याण समिति ने रामलीला में बांटे पुरस्कार


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। उत्तर प्रदेश के शामली में रामलीला मंचन और कला को बढ़ावा देने के लिए नामदेव युवा जन कल्याण समिति ने रोजाना सर्वोत्तम अभिनय करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया।
इसी कड़ी में मंगलवार को हनुमान टिल्ला रामलीला मंच के 47 वें रामलीला महोत्सव में कुम्भकर्ण वध, मेघनाथ वध व रावण वध का मंचन हुआ। इसमें नामदेव युवा जनकल्याण समिति की ओर से कुम्भकर्ण का सुन्दर अभिनय करने वाले कलाकार विजय (पेंटर) को पुरस्कृत किया गया। रामलीला में सर्व क्षेष्ठ कलाकार का पुरस्कार राम का अभिनय करने वाले रवि पाठक को दिया गया। शामली में भगवान राम की लीला का सुन्दर आयोजन करने के लिए मन्दिर हनुमान टिल्ला हनुमान धाम की रामलीला कमेटी को बहुत सुन्दर व सफल आयोजन करने के लिए बाबू हुकुम सिंह चेयरमैन, जल संसाधन संसदीय समिति भारत सरकार, सांसद शलिल द्विवेदी (प्रधान हनुमान धाम ), राजकुमार मित्तल महामंत्री हनुमान धाम, उत्तम नामदेव जी सचिव नामदेव मन्दिर कपूरगढ़ और नामदेव युवा जनकल्याण समिति शामली के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।

नामदेव समाज की खबरों के लिए क्लिक करें    goo.gl/XH5Emc