News NAZAR Hindi News

नामदेव समाजबंधुओं ने लगाया मालपुआ का भोग


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। मंदसौर मध्यप्रदेश में नामदेव समाज के श्री चारभुजा नाथ मंदिर में हरियाली अमावस्या पर 2 महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

संदीप नामदेव ने बताया कि खानपुरा मंदसौर स्थित सत्संग भवन में नामदेव समाज की ओर से यह आयोजन किया गया। रात आठ बजे समाजबंधुओं ने चारभुजा नाथ भगवान को मालपुए का महाभोग लगाया व महाआरती की। इसके बाद सभी ने मालपुए का प्रसाद व महाप्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर काफी संख्या में समाजबंधुओं ने मौजूद रहकर पुण्य अर्जित किया।