News NAZAR Hindi News

नामदेव समाज के 13 जोड़ों ने थामा हाथ

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में नामदेव समाज विकास परिषद, युवा व महिला परिषद की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को नामदेव समाज के 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ।

शीतलपुरी उखरी रोड स्थित अग्रवाल बारातघर में सैकड़ों समाजबंधुओं की मौजूदगी में नवयुगलों ने साथ जीने मरने की कसम खाते हुए दाम्पत्य जीवन मेें प्रवेश किया।

परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल उजीड़ व संगठन मंत्री अरुण नामदेव ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि मौके पर 13 जोड़ों का विवाह हुआ जबकि 8 जोड़े तय तो हो गए लेकिन शास्रों के अनुसार कुछ बाधा होने के कारण उनके परिजन पहले विशेष पूजा कराएंगे। फिर उनका विवाह कराया जाएगा।

इससे पहले शनिवार को वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया था। उसमेंं नामदेव समाज के करीब 350 युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया था।
रविवार को अग्रवाल बारातघर से दूल्हों की सामूहिक बारात निकाली गई। बारात बलदेवबाग चौक होकर बारातघर पहुंची। यहां सभी दूल्हों ने सामूहिक तोरण मारा और फिर वैदिक रीति के अनुसार उनका विवाह कराया गया।

इन्होंने दिया आशीर्वाद

आशीर्वाद समारोह के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव थे। इसके अलावा उद्योग एवं खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव, जे.के.नामदेव, नगर अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद नामदेव, सम्मेलन संयोजक अवधबिहारी नामदेव सहित कई अतिथियों ने नवयुगल को आशीर्वाद दिया। अतिथियों ने समाज विकास की बात कही।

यह भी पढ़ें

नामदेव समाज के 350 युवक-युवतियों ने दिया परिचय

goo.gl/clU6RR
नामदेव विवाह सम्मेलन में भोजन कूपन व्यवस्था पर उठाए सवाल
goo.gl/11wT5N

पुष्कर में नामदेव समाज को दिया एकता का मंत्र
http://www.newsnazar.com/rajasthan/20244