Breaking News
Home / breaking / VIDEO : नामदेव समाज सेवा संस्थान ने लगाया निःशुल्क वैक्सीनेशन शिविर, सैकड़ों लाभान्वित

VIDEO : नामदेव समाज सेवा संस्थान ने लगाया निःशुल्क वैक्सीनेशन शिविर, सैकड़ों लाभान्वित

भीलवाड़ा। श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान भीलवाड़ा के तत्वावधान में रविवार को नामदेव भवन विद्युत नगर में राजकीय शहरी चिकित्सालय सांगानेरी गेट,भीलवाड़ा एवं टी सी आई फाउंडेशन के सहयोग से सर्व समाज के लिए विशाल निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।

देखें वीडियो

शिविर के प्रारंभ में संरक्षक सर्वश्रीओमप्रकाश जी बुलीया, राम गोपाल जी पोखरा, शिवप्रकाश जी बुलिया, सत्यनारायण जी नथिया, बाल मुकुंद जी तोलंबिया , रामनारायण जी तोलम्बिया, पंकज जी रुणवाल ,डॉ अभिनव जी निर्वाण,  एवं संस्था  अध्यक्ष शिव प्रसाद जी बूलिया द्वारा नामदेव जी महाराज का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया । तत्पश्चात सर्वश्री डॉअभिनव निर्वाण जी , डॉ ऋषि जी टेलर ,(असिस्टेंट प्रोफेसर जनरल मेडिसन मेडिकल कॉलेज)  एवं वैक्सीनेशन टीम तथा पार्षद श्री राजेन्द्र जी का उपरना एवम फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया ।
संस्थान अध्यक्ष बूलिया ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से 642 व्यक्तियों को कोरोना वेक्सीन की डोज लगाकर सुरक्षा कवच प्रदान किया।
18 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन की दूसरी एवं तीसरी बूस्टर डोज लगाई गई।
 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को पहली व दूसरी डोज लगाई गई। 15 से 18 वर्ष के बच्चों की पहली एवं दूसरी कोविशिल्ड वैक्सीन एवं कोवेक्सिन की डोज लगाई गई।
शिविर में लोगो ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस शिविर में राजकीय शहरी चिकित्सालय सांगानेरी गेट के चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिनव जी निर्माण एवं हेल्थ मैनेजर विशाल जी वैष्णव, वैक्सीनेटर श्रीमती स्वाति जी ,सत्यनारायण जी बेरवा, खालिद जी हुसैन ,जसवंत जी टेलर, निरंजन जी बुलिया, कृष्ण गोपाल जी सर्वा,संदीप जी बुला, गोपाल जी तोलंबिया का  सराहनीय सहयोग रहा।

देखें वीडियो

 इस आयोजन को सफल बनाने में दिनेश कुमार पीला ,सुरेश कुमार जी छापरवाल,शान्तिलाल जी छापरवाल,अशोक कुमार जी तोलंबिया,जय प्रकाश जी नेहरिया,शिवप्रकाश जी बुला, गोविंद जी डिडवानिया, संदीप जी टेलर,गोपाल जी बूलिया,सत्यनारायण जी ठाडा,पवन जी सर्वा, मुन्नालाल जी ऊँटवाल,जगदीश जी बूलिया,सत्यनारायण जी गोठवाल ,भेरू लाल जी खत्ती ,देवेंद्र जी ऊँटवाल  पवन जी रुणवाल ,नीलेश जी हरगण,अशोक जी हरगण का सराहनीय सहयोग रहा ।

Check Also

 22 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …