News NAZAR Hindi News

मध्यप्रदेश में भी उठी संत नामदेव जयंती पर अवकाश की मांग


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नामदेव समाज विकास परिषद ने भी संत नामदेव की जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की है। इसके लिए परिषद ने सरकार को पत्र लिखा है।
नामदेव समाज विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव मैहर व प्रांतीय महामंत्री इंजीनियर जे.के.नामदेव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में बताया कि देवउठनी एकादशी पर संत शिरोमणी नामदेव महाराज की जयंती मनाई जाती है।

अत: समाज की भावनाओं का खयाल करते हुए इस दिन ऐच्छिक अवकाश की जगह सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। साथ ही संत रविदास, संत कबीर, महर्षि वाल्मीकि, परशुराम  आदि संतों की तरह संत नामदेव की जीवनी भी पाठ्यक्रम में शामिल की जाए। परिषद ने नामदेव समाज को सरकार में भागीदारी प्रदान करने का आग्रह भी किया है।
संबंधित समाचार पढऩे के लिए क्लिक करें

नामदेव जयंती पर अवकाश के लिए वसुंधरा को भेजेंगे ज्ञापन

goo.gl/VFtB9L