Breaking News
Home / breaking / संत शिरोमणि नामदेव जी का ज्ञानोदय दिवस गरिमामय आयोजनों के साथ मनाया

संत शिरोमणि नामदेव जी का ज्ञानोदय दिवस गरिमामय आयोजनों के साथ मनाया

न्यूज नजर डॉट कॉम
रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद् छत्तीसगढ़ रायपुर के तत्त्वावधान में बसन्त पंचमी पर मंगलवार को संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज का ज्ञानोदय दिवस भक्ति एवं संत जी द्वारा दिखाए गए सेवा की भावना का अनुसरण करते हुए मनाया गया।
अपरान्ह 4 बजे टिकरापारा रायपुर में गुरु विसोबाखेचर, भगवान विट्ठल माता रुक्मणी, संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराज की पूजा अर्चना आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ, इस अवसर पर संत नामदेव जी के जीवन चरित्र के साथ हमारी जाति के उद्भव गौरवशाली अतीत एवं पवित्र कार्य के विषय में योगाचार्य श्री के एल नामदेव जी ने प्रकाश डाला।
इसके उपरांत रात 8:00 बजे पंडरी स्थित जिला चिकित्सालय में श्री राजेश नामदेव प्रांतीय अध्यक्ष श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ जी के सौजन्य से एवं चरामेतीफाउंडेशन के सहयोग से अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को ताजा भोजन उपलब्ध कराया गया।
 इन महत्वपूर्ण अवसरों पर योगआचार्य श्री के एल नामदेव, श्री राजेश नामदेव प्रांतीय अध्यक्ष, श्रीमती सुषमा नामदेव प्रांतीय महिला अध्यक्ष, श्री नारायण नामदेव जिला अध्यक्ष, श्री दीपक वर्मा हरिभूमि, श्री धर्मेश नामदेव, श्री अनिल बरोलिया श्रीमती लता बरोलिया, चिरंजीव निखिल बरौलिया, श्री आशीष नामदेव, श्रीमती स्वाति नामदेव, श्री शंकरलाल नामदेव श्री वीरेंद्र ठाकुर, श्री अविनाश नामदेव, श्रीमती प्रीति नामदेव, श्री नितिन नामदेव, श्री विपिन नामदेव, श्री महेंद्र नामदेव, श्री राजेंद्र नामदेव, श्री प्रफुल्ल नामदेव, श्री सुरेश कुमार नामदेव श्री चेतन नामदेव मुख्य रूप से उपस्थित रहे l

Check Also

 17 अप्रैल बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि, रामनवमी पर्व, वार बुधवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि …