News NAZAR Hindi News

सिद्धार्थ बूलिया का अमेरिकी कम्पनी में चयन, परिजन ने जताया हर्ष

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा निवासी गोपाल बूलिया-पुष्पा बूलिया के सुपुत्र सिद्धार्थ का बेंगलूरु स्थित अमेरिकन कम्पनी Goldman sachs pvt. Ltd. Newyork में चयन हुआ है। सिद्धार्थ के बड़े पापा शिव प्रसाद बूलिया ने बताया कि इसी सिलसिले में सिद्धार्थ न्यूयॉर्क पहुंचे।
उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ मुम्बई से कम्प्यूटर साइंस में आईआईटी कर चुके हैं।
नामदेव न्यूज डॉट कॉम टीम की तरफ से सिद्धार्थ को शुभकामनाएं।